• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

जोधपुरिया मेले में बदइंतजामी पर भड़के कांग्रेस नेता प्रहलाद गुंजल, भाजपा सरकार पर कसा तंज

Rajasthan News Tonk: टोंक के निवाई के जोधपुरिया में भगवान देवनारायण मंदिर में मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें भगवान देवनारायण के दर्शनों के लिए देशभर से गुर्जर समाज के लोग पहुंच रहे हैं। मंगलवार को कांग्रेस नेता...
featured-img

Rajasthan News Tonk: टोंक के निवाई के जोधपुरिया में भगवान देवनारायण मंदिर में मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें भगवान देवनारायण के दर्शनों के लिए देशभर से गुर्जर समाज के लोग पहुंच रहे हैं। मंगलवार को कांग्रेस नेता प्रहलाद गुंजल भी जोधपुरिया मेले में शामिल हुए। मगर यहां बदइंतजामी देख वो भड़क गए और सरकार पर तंज कसते दिखे।

जोधपुरिया मेले में बदइंतजामी पर भड़के प्रहलाद गुंजल

कांग्रेस नेता प्रहलाद गुंजल ने कहा कि धर्म की संरक्षण बनने वाली भाजपा सरकार और भाजपा नेताओं को क्या जोधपुरिया मेले में हो रही बदइंतजामी नजर नहीं आ रही। मेले में देशभर से गुर्जर समाज के लोग आ रहे हैं। मगर इनकी सुविधा-सुरक्षा के लिए पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए हैं।(Rajasthan News Tonk)

कांग्रेस नेता प्रहलाद गुंजल ने भाजपा पर कसा तंज

कांग्रेस नेता प्रहलाद गुंजल ने राजस्थान की भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कहीं जाते हैं, तो सैकड़ों पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगा दी जाती है। मगर भगवान देवनारायण के दर्शन करने जोधपुरिया मेले में आए लाखों लोगों के लिए कोई व्यवस्था नही की गई, जो सरकार की गुर्जर समाज के साथ भेदभावपूर्ण नीति को उजागर कर रही है।

'पायलट का नाम लेकर मशहूर होना चाहते भाजपा प्रभारी'

कांग्रेस नेता प्रहलाद गुंजल ने कहा कि समाज के इतिहास के साथ छेड़छाड करने की कोशिश की जा रही है, राजस्थान सरकार के एक पोर्टल पर  भ्रांतिपूर्वक प्रचार किया जा रहा है। गुंजल ने पिछले दिनों भाजपा प्रदेश प्रभारी राधामोहन अग्रवाल की ओर से सचिन पायलट पर दिए बयान पर भी प्रतिक्रिया दी। गुंजल ने कहा- वह पायलट के नाम पर मशहूर होना चाहते हैं।(Rajasthan News Tonk)

जोधपुरिया में भगवान देवनारायण के दर्शनों को उमड़ रहे लोग

टोंक जिले के निवाई उपखंड के जोधपुरिया में भगवान देवनारायण का विश्वविख्यात मंदिर है। जहां हर साल की तरह इस साल भी भाद्रपद शुक्ल माघ चतुर्थी से मेले का आयोजन हुआ है, जो षष्ठी तक चलेगा। मेले में प्रतिभा-भामाशाह सम्मान समारोह के साथ कई प्रतियोगिताएं होती हैं, वहीं कमल पुष्प दर्शन मुख्य आकर्षण रहता है। मेले में भगवान देवनारायण के दर्शनों के लिए देशभर से गुर्जर समाज के लोग आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें :दक्षिण कोरिया के स्कूल में AI से पढ़ाई देख बोले CM भजनलाल- राजस्थान में खोलें ऐसा स्कूल, पधारो म्हारे देस

यह भी पढ़ें :निकाह के लिए DJ से करना होगा तौबा ! आतिशबाजी पर भी पाबंदी, ईद मिलादुन्नबी कॉन्फ्रेंस में फैसला

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो