राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Bulldozer action in Kota: कांग्रेस नेता अमीन पठान का बुलडोजर एक्शन पर बयान, बोले- राजनीतिक द्वेष के चलते कार्रवाई..

Bulldozer action in Kota: कोटा। कांग्रेस नेता अमीन पठान के कोटा फार्म हाउस पर सोमवार को वन विभाग की ओर से बुलडोजर चलाया गया। इसके बाद अमीन पठान ने बयान जारी कर कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताया। इसके अलावा...
09:02 AM May 21, 2024 IST | Prashant Dixit

Bulldozer action in Kota: कोटा। कांग्रेस नेता अमीन पठान के कोटा फार्म हाउस पर सोमवार को वन विभाग की ओर से बुलडोजर चलाया गया। इसके बाद अमीन पठान ने बयान जारी कर कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताया। इसके अलावा कोटा भाजपा के बड़े नेता पर भी हजारों बीघा जमीन कब्जा करने का आरोप लगाया है।

कांग्रेस नेता अमीन पठान का बयान

अमीन पठान ने कोटा के अनंतपुरा में उनके फार्म हाउस (Bulldozer action in Kota) पर वन विभाग द्वारा सोमवार सुबह की गई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पर देर शाम वीडियो जारी कर बयान दिया है। आरसीए के पूर्व उपाध्यक्ष कांग्रेस नेता अमीन पठान ने कहा कि फार्म हाउस का ज्यादातर हिस्से में खात की जमीन है। जिस जगह से निर्माण को वन विभाग (Bulldozer action in Kota) द्वारा तोड़ा गया है, वहां भी सालों से हमारा ही कब्जा है।

भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आएं

अमीन पठान ने कहा कि जब से वह भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आए हैं, तब से द्वेष के कारण कार्रवाई की जा रही है। इस सबको कोटा और प्रदेश की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने बिना नाम लिए कोटा भाजपा के बड़े नेता पर हजारों बीघा जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि प्रशासन भाजपा नेता द्वारा किए गए हजारों बीघा जमीन पर अतिक्रमण को भी हटाए। वहीं, अमीन पठान ने कोटा के अनंतपुरा स्थित फार्म हाउस और उसके नजदीक अन्य व्यक्तियों के निर्माण को ध्वस्त करने को अनुचित बताया है।

सोमवार को वन विभाग की कार्रवाई

कोटा के अनन्तपुरा में वन भूमि पर बने फार्म हाउस के बड़े हिस्से को सोमवार को वन विभाग की टीम ने पुलिस की मौजूदगी में बुलडोजर से गिरा दिया था। इस मामले में पहले भी अमीन पठन के खिलाफ राजकार्य में बाधा पहुंचाने का मुकदमा वन विभाग की ओर से दर्ज करवाया गया था। इसके अलावा अमीन पठान को इस मामले में 16 दिन जेल में रहना पडा था। फिलहाल अमीन पठान जमानत पर रिहा हुए है। हालांकि इस कार्रवाई के बाद पठान ने पहली बाद बिना नाम लिए भाजपा के बड़े नेता पर भी आरोप लगाया है।

यह भी पढ़े: भजनलाल सरकार के मंत्री जवाहर सिंह बेढम का बड़ा दावा, कहा- भाजपा 400 पार का लक्ष्य करेगी पूरा

यह भी पढ़े: अभी शेखावत साहब की चवन्नी चल रही, मगर कागज मरता नहीं जांच भी होगी- बसपा विधायक

Tags :
Amin PathanAmin Pathan farm houseAmin Pathan Kota farm houseBulldozer ActionBulldozer action in KotaBulldozer action on Amin Pathan farm houseCongress leader Amin Pathanअमीन पठानअमीन पठान का कोटा फार्म हाउसअमीन पठान का फार्म हाउसअमीन पठान के फार्म हाउस पर चला बुलडोजरकांग्रेस नेता अमीन पठानकोटा में बुलडोजर कार्रवाईबुलडोजर कार्रवाई
Next Article