• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Congress- Bjp On Budget : बजट को सरकार बचाने वाला क्यों बता रही कांग्रेस? CM भजनलाल शर्मा ने क्या कहा ?

Union Budget 2024 : जयपुर। मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट आज जारी हो चुका है। भाजपा शासित राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल ने बजट को विकसित भारत की नींव रखने वाला बताया है। जबकि विपक्षी कांग्रेस के नेता बजट को...
featured-img

Union Budget 2024 : जयपुर। मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट आज जारी हो चुका है। भाजपा शासित राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल ने बजट को विकसित भारत की नींव रखने वाला बताया है। जबकि विपक्षी कांग्रेस के नेता बजट को सरकार बचाने वाला बजट बता रहे हैं।

राजस्थान को कुछ नहीं मिला- डोटासरा

राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने केंद्रीय बजट को लेकर कहा कि- बजट में ना किसान केंद्र बिंदु में था,  ना रोजगार और ना ही महिला सशक्तिकरण। कर्मचारी वर्ग भी बजट में कहीं नहीं दिखा। इस बजट में राजस्थान के हितों को भी अनदेखा किया गया है। बजट में 11 सीटें हारने का दर्द लग रहा है। सरकार बचाने के लिए बजट बिहार और आंध्र प्रदेश को समर्पित कर दिया। बजट से राजस्थान को गायब कर दिया। पर्यटन में भी कुछ नहीं मिला।

सरकार को बचाने का बजट- जूली

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि केंद्र में जो हालात बन रहे हैं, उसको देखते हुए यह बजट सरकार बचाने का बजट है। 50 हजार करोड़ से ज्यादा बिहार को दे दिया। साफ दिख रहा है कि केंद्र सरकार दबाव में है। पहले पूरा फोकस गुजरात पर होता था, अब तीन राज्यों पर हो गया है। महंगाई को लेकर कोई राहत नहीं है। जनता को बजट से बहुत उम्मीद थी, लेकिन गठबंधन के दबाव वाला बजट रहा।(Union Budget 2024 )

विकसित भारत की ठोस नींव रखेगा बजट- मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि आज का बजट नए अवसर, नई ऊर्जा लेकर आया है। यह ढेर सारे नए रोजगार, स्वरोजगार के अवसर लेकर आया है। यह बेटर ग्रोथ और ब्राइट फ्यूचर लेकर आया है। आज का बजट भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत बनाने की प्रक्रिया में कैटलिस्ट का काम करेगा। विकसित भारत की ठोस नींव रखेगा। सोशल मीडिया पर पोस्ट में भजनलाल ने बजट को भारत को 5 ट्रिलियन की इकानॉमी बनाने की राह पर ले जाने वाला बताया।

यह भी पढ़ें : Union Budget 2024 : केंद्रीय बजट में इनकम टैक्स स्लैब में क्या बदलाव, कस्टम ड्यूटी घटने से सस्ते होंगे कौनसे उत्पाद ? जानें

यह भी पढ़ें : Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया बजट, जानिए क्या हुआ सस्ता?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो