Jodhpur News : जोधपुर में सांप्रदायिक तनाव का माहौल, मामूली विवाद में हुई पत्थरबाजी और आगजनी
Communal Violence in Jodhpur जोधपुर : राजस्थान के जोधपुर में बीती रात दो पक्षों के लोगों में झगड़ा हो गया। देखते ही देखते दोनों पक्षो की तरफ से पत्थरबाजी शुरू हो गई। सूचना मिलने पर सूरसागर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। परिस्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने अतिरिक्त जाप्ते को भी मौके पर बुला लिया।
पूरे इलाके में सांप्रदायिक तनाव का माहौल
लंबी जदोजहद के बाद आखिरकार पुलिस ने मौके पर शांति बहाल करवाई। हालांकि अभी भी पूरे इलाके में सांप्रदायिक तनाव का माहौल बना हुआ है। जिस कारण चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।
कई लोगों को लिया हिरासत में
एडीसीपी निशांत भारद्वाज ने बताया कि दो पक्षों में मामूली विवाद हुआ। विवाद ने देखते ही देखते बड़ा रूप ले लिया और शहर के सबसे सेंसिटिव इलाके सूरसागर में (Communal Violence in Jodhpur) पत्थरबाजी शुरू हो गई। घटना की सूचना के बाद तमाम आला अधिकारी और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची और लोगों को शांत करवाया। पुलिस ने मौके से कई लोगों को हिरासत में लिया है।
लंबे समय से चल रहा था आपसी विवाद
मिली जानकारी के अनुसार सूरसागर क्षेत्र के व्यापारियों के मोहल्ले में दो पक्षों के बीच लंबे समय से आपसी विवाद चल रहा था। दो-तीन दिन पहले भी नाबालिग बच्चों में झगड़ा हुआ था। जिसके बाद दोनों पक्षों ने थाने में परस्पर मुकदमा दर्ज करवाया था। हालांकि पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की।
दुकानें और गाड़ियां जला दी गई
इसी दौरान शुक्रवार को एक पक्ष के लोग धार्मिक इमारत की दीवार में गेट खोलने लगे। जिसका दूसरे पक्ष के लोगों ने विरोध किया। यही विवाद देर रात तक इतना बढ़ गया कि वहां पत्थरबाजी और आगजनी शुरू हो गई। इस दौरान कई दुकानें और गाड़ियां जला दी गईं। जब पुलिस उन्हें रोकने के लिए वहां पहुंची तो उपद्रवियों ने पेट्रोल बम से पुलिस पर भी हमला कर दिया। जिसके बाद पुलिस को भारी पुलिस जाप्ते के साथ वहां पहुंचना पड़ा।