Kota: कोचिंग सिटी में स्टूडेंट्स के लिए नया प्लान ! क्या बोले कोटा IG रविदत्त गौड़?
Coaching Student Suicide Kota: राजस्थान की कोचिंग सिटी कोटा में स्टूडेंट के सुसाइड की बढ़ती घटनाओं से प्रशासन भी चिंतित है। (Coaching Student Suicide Kota) कोटा रेंज आईजी रविदत्त गौड़ ने भी कोचिंग स्टूडेंट्स के सुसाइड की घटनाओं पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि कोचिंग स्टूडेंट्स की सुसाइड रोकने के लिए नए प्लान की जरुरत है, कोचिंग स्टूडेंट्स की सुरक्षा को लेकर आईजी रविदत्त गौड़ ने क्या कहा?...बताते हैं
कोटा में 15 दिनों में छह स्टूडेंट का सुसाइड
कोचिंग सिटी कोटा में इस साल की शुरुआत के 15 दिनों में ही छह कोचिंग स्टूडेंट्स सुसाइड कर चुके हैं। इन सभी स्टूडेंट्स की आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है, अभी तक इस बारे में कोई खुलासा नहीं हो पाया है। मगर एक के बाद एक स्टूडेंट्स के सुसाइड के मामलों से अभिभावक ही नहीं प्रशासन भी चिंता में है। अब कोटा रेंज आईजी रवि दत्त गौड़ ने भी कोटा में कोचिंग स्टूडेंट्स के सुसाइड के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई है।
IG बोले- सुसाइड रोकने के लिए बने नया प्लान
कोटा रेंज IG रवि दत्त गौड का कहना है कि शहर में छह स्टूडेंट्स का सुसाइड करना बेहद गंभीर मामला है। स्टूडेंट्स की सुसाइड रोकने के लिए नया प्लान तैयार किया जाना चाहिए। इसके साथ ही आईजी रविदत्त गौड़ ने कुछ सुझाव भी रखे, जिनसे कोचिंग स्टूडेंट्स को तनावमुक्त रखने में मदद मिल सकती है। आईजी रविदत्त गौड़ के मुताबिक कोचिंग संस्थानों में एडमिशन के दौरान सलेक्शन कमेटी बनाई जाए, जो स्टूडेंट्स के साथ पेरेंट्स की भी अलग से काउंसलिंग करे।
IG रविदत्त गौड़ ने दिए कई अहम सुझाव
कोटा रेंज IG रविदत्त गौड़ ने कोचिंग संस्थानों में सलेक्शन कमेटी बनाने और पेरेंट्स की काउसलिंग के साथ कुछ और भी सुझाव दिए हैं। आईजी रवि दत्त गौड़ के मुताबिक एडमिशन के दौरान यह जानकारी ली जाए कि बच्चा मेडिकल या इंजीनियरिंग में रुचि भी रखता है या नहीं? स्टूडेंट्स पर किसी प्रकार का दबाव नहीं होना चाहिए। इसके अलावा आर्थिक कमजोर स्टूडेंट्स के लिए फीस में रियायत की व्यवस्था भी होनी चाहिए।
(कोटा से अर्जुन अरविन्द की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री बोले- पायलट को सीएम नहीं बनाया, तो समाज ने कांग्रेस को सिखाया सबक! जाने क्या बोले बैंसला!
यह भी पढ़ें:Kota: '...वरना कोटा तकलीफ में आ जाएगा' कोचिंग स्टूडेंट के सुसाइड पर क्या बोले प्रहलाद गुंजल?
.