• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajasthan: क्यों मौत को गले लगा रहे कोचिंग स्टूडेंट ? कोटा में पिछले साल 17...इस साल 15 दिन में ही 6 सुसाइड !

कोटा में स्टूडेंट्स के सुसाइड केस चिंता का विषय बन गए हैं। बीते 15 दिन में 6 स्टूडेंट्स ने सुसाइड कर लिया।
featured-img

Coaching Student Suicide Kota: राजस्थान की कोचिंग सिटी कोटा में भविष्य संवारने के लिए आ रहे स्टूडेंट मौत को गले क्यों लगा रहे हैं? (Coaching Student Suicide Kota) इस सवाल का जवाब किसी के पास नहीं है। सरकार से लेकर प्रशासन और कोचिंग संस्थान तक सभी लोग इस बात के प्रयास कर रहे हैं कि स्टूडेंट तनावमुक्त रहकर पढ़ाई करें। इसके बावजूद स्टूडेंट्स के सुसाइड के केस लगातार बढ़ रहे हैं। जो चिंता का विषय हैं।

कोचिंग सिटी में क्यों सुसाइड कर रहे स्टूडेंट?

कोचिंग सिटी कोटा में देशभर के मेधावी स्टूडेंट भविष्य संवारने के लिए आते हैं, मगर यहां कोचिंग स्टूडेंट के सुसाइड के बढ़ते केस अब अभिभावकों ही नहीं सरकार के लिए भी चिंता का विषय बन गए हैं। तमाम कोशिशों के बावजूद स्टूडेंट्स को ऐसे खौफनाक कदम उठाने से नहीं रोका जा पा रहा है। जिसकी वजह से आए दिन कोचिंग स्टूडेंट्स की आत्महत्या की खबर मिल रही है। इस साल तो 15 दिनों में ही कोटा में छह स्टूडेंट्स ने आत्महत्या कर ली, जिसने सभी की चिंता बढ़ा दी है।

पिछले साल 17, अब 15 दिन में 6 सुसाइड

कोटा में कोचिंग स्टूडेंट्स की मौत के आंकड़े भी काफी भयावह हैं। कोटा में पिछले साल 2024 में 17 कोचिंग स्टूडेंट्स ने आत्महत्या कर ली थी, तमाम कोशिशों के बावजूद स्टूडेंट्स को ऐसा खौफनाक कदम उठाने से नहीं रोका जा सका। इस साल के आंकड़े तो और भी डराने वाले हैं। इस साल का पहला महीना जनवरी अभी खत्म भी नहीं हुआ है, पिछले 15 दिनों में ही कोटा में छह स्टूडेंट्स सुसाइड कर चुके हैं। जिससे प्रशासन भी चिंतित है।

मां...सुसाइड नहीं करुंगी, घर आ जाउंगी !

कोटा में कल ही NEET की कोचिंग ले रही अफशा शेख ने सुसाइड कर लिया था। अफशा गुजरात के अहमदाबाद की रहने वाली थीं, उनकी मां शेख महमूदा और पिता खादर बादशाह आज कोटा पहुंचे। इस दौरान अफशा की मां ने बताया कि संडे को ही बेटी का टेस्ट था, उसने मुझसे बात की थी। वह हमेशा कहती थी सुसाइड कभी नहीं करना चाहिए...अगर पढ़ाई नहीं हो तो घर लौट आना चाहिए। मगर फिर बेटी के सुसाइड की खबर मिली।

यह भी पढ़ें: जयपुर स्कूल की टीचर की आत्महत्या! कूदने से पहले बनाए 4 वीडियो...आत्महत्या का कारण सामने आया!

यह भी पढ़ें:जयपुर में ACB की ताबड़तोड़ कार्रवाई, DTO संजय शर्मा के 10 ठिकानों पर रेड...निकलेगी बड़ी काली कमाई!

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो