राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Coaching Student in search of Peace: तनाव में था कोचिंग का छात्र, गूगल पर मन की शांति का स्थल ढूंढ कोटा से पहुंचा पद्मनाभ स्वामी मंदिर

Coaching Student in Search of Peace कोटा। बिहार के एक छात्र ने मन की शांति के लिए कोटा से तिरूवंतपुरम तक की यात्रा की। कोटा में इंजीनियरिंग की कोचिंग कर रहा दरभंगा का रहने वाला छात्र तनाव में था। उसने...
03:39 PM May 23, 2024 IST | Ranjan Ravi

Coaching Student in Search of Peace कोटा। बिहार के एक छात्र ने मन की शांति के लिए कोटा से तिरूवंतपुरम तक की यात्रा की। कोटा में इंजीनियरिंग की कोचिंग कर रहा दरभंगा का रहने वाला छात्र तनाव में था। उसने गुगल पर शांत स्थल की तलाश की और पहुंच गया तिरुवनंतपुरम के पद्मनाभस्वामी मंदिर । सात दिनों बाद पुलिस ने छात्र को घर पहुंचाया।

तनाव में जी रहे हैं कोटा में कोचिंग के छात्र

राजस्थान का कोटा शहर इंजीनियरिंग और मेडिकल के छात्रों के लिए तीर्थ स्थल की तरह है। खासतौर पर बिहार से बड़ी संख्या में छात्र अपना भविष्य सवांरने कोटा पहुंचते हैं। कोटा में छात्रों पर पढ़ाई और प्रतियोगिता का इतना दबाव रहता है कि अक्सर वे तनाव में आ जाते हैं । हर साल कम उम्र के छात्रों के खुदकुशी कर लेने की खबरें भी सामने आती रहतीं हैं। ऐसे ही पढ़ाई के प्रेशर में जी रहे बिहार के दरभंगा के एक छात्र ने गुगल पर शांत जगह की तलाश की और पहुंच गया तिरुवनंतपुरम के पद्मनाभस्वामी मंदिर।

ये भी पढ़ें : DRDO Recruitment 2024: DRDO ने अपरेंटिस के 127 पदों पर निकालीं भर्तियां , 31 मई तक करें आवेदन

परिजनों ने दर्ज करवाया गुमशुदगी का केस

बता दें कि राजस्थान के कोटा में 16 साल का छात्र जेईई मेंस की तैयारी के लिए कोचिंग कर रहा था। पढ़ाई का इतना बोझ उस पर पड़ा कि वह तनाव में जीने लगा। पहले तो छात्र ने गूगल पर मन की शांति के लिए शांत स्थल की तलाश शुरू की। उसे लगा कि पद्मनाभस्वामी मंदिर में उसे शांति मिलेगी। फिर क्या था, छात्र तिरुवनंतपुरम के लिए रवाना हो गया। इधर, छात्र के परिजनों ने पुलिस में उसकी गुमशुदगी का केस दर्ज करा दिया। पुलिस पिछले सात दिनों से छात्र को तलाश रही थी।

छात्र ने पिता को फोन कर बताया कि वह कहां है

गौरतलब है कि छात्र के पिता तब बहुत घबरा गए जब उन्हें पता चला कि उनका बेटा कमरे में नहीं है। उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने छात्र की तलाश शुरू कर दी। उधर, कुछ ही घंटे बाद छात्र ने खुद माता-पिता को कॉल करके बताया कि वह ठीक है और जल्द लौट आएगा। पिता ने छात्र के लिए कोटा का टिकट बुक करवाया और वापस आने को कहा।

पुलिस ने मुखबिरों से कराया छात्र को मोटिवेट

छात्र के अचानक लापता होने से कोटा पुलिस भी परेशान थी । पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मानव तस्करी विरोधी यूनिट को सक्रिय किया। तकनीकी संसाधनों और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की गई तो पता चला कि छात्र कोटा से केरल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में बैठकर कोच्चीवली जिला तिरुवनंतपुरम गया है। पुलिस ने मुखबिरों और लोगों से कोचिंग छात्र को मोटिवेट कराया। लगातार काउंसलिंग कराने से छात्र एकदम नॉर्मल हो गया और कोटा लौटने को तैयार हो गया।

ये भी पढ़ें : Daughter Condolence Letter: उदयपुर में पिता ने अपनी जिंदा बेटी का कर दिया श्राद्धकर्म, कराया मुंडन, मृत्युभोज भी दिया

ये भी पढ़ें : KOTA Highway Viral Couple: कोटा हाईवे पर दिखाई दिया 'कबीर सिंह' जैसा प्यार, प्रेमी जोड़े का वीडियो वायरल...

Tags :
Coaching Student in search of PeaceKota missing studentKota NewsKota Police in actionStudent reached Padmanabhaswamy Temple
Next Article