• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

कोटा में कोचिंग स्टूडेंट की संदिग्ध मौत, हॉस्टल के बाथरुम में बेहोश मिला था UP का कुशाग्र

Coaching Student Death Kota: कोटा। कोचिंग सिटी में एक स्टूडेंट की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। छात्र सुबह हॉस्टल के बाथरुम में बेहोश मिला, मां ने उसे अस्पताल पहुंचाया। मगर तब तक उसकी सांसें थम गईं। छात्र की...
featured-img

Coaching Student Death Kota: कोटा। कोचिंग सिटी में एक स्टूडेंट की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। छात्र सुबह हॉस्टल के बाथरुम में बेहोश मिला, मां ने उसे अस्पताल पहुंचाया। मगर तब तक उसकी सांसें थम गईं। छात्र की मौत कैसे हुई ? इस बात का खुलासा अभी नहीं हो पाया है।

हॉस्टल में मां के साथ रहता था कुशाग्र

कोटा के ओल्ड राजीव गांधी नगर के हॉस्टल में रह रहे छात्र कुशाग्र रस्तोगी की सोमवार को संदिग्ध हालत में मौत हो गई। कुशाग्र उत्तप्रदेश के प्रयागराज का रहने वाला था, जो कोटा में IIT की तैयारी कर रहा था। कुशाग्र हॉस्टल में मां के साथ रहता था।

बाथरुम में नहाने गया, फिर बेहोश मिला

कुशाग्र की मां के मुताबिक सोमवार सुबह बेटा नहाने के लिए बाथरुम में गया। मगर काफी देर तक बाहर नहीं निकला, तो मां ने दरवाजा खटखटाया। जवाब नहीं मिलने पर मां ने धक्का देकर दरवाजा खोला तो कुशाग्र बेहोश पड़ा हुआ था।(Coaching Student Death Kota)

जवाहर नगर पुलिस कर रही मामले की जांच

जवाहर नगर थाना अधिकारी हरिनारायण शर्मा के मुताबिक मां ने बेटे को बेहोश देखकर तुरंत पास के निजी अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया है।

कल पिता के आने पर होगा पोस्टमार्टम

पुलिस के मुताबिक छात्र के पिता को सूचना दे दी गई है, वे मंगलवार को कोटा पहुंचेंगे। इसके बाद पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंपा जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा। इधर, इससे पहले 3 अगस्त को भी जवाहर नगर थाना इलाके में कोचिंग छात्र करण सेठ की संदिग्ध मौत हुई थी।

यह भी पढ़ें : केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का जोधपुर दौरा, बोले- रक्षाबंधन पर प्रकृति की रक्षा का लें संकल्प

यह भी पढ़ें : बूंदी में रक्षाबंधन के दिन घर आया कपड़े में लिपटा युवक का शव, भाई की कलाई पर राखी बांधने के इंतजार में थी

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो