• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Kota: 11वीं कक्षा के छात्र की साइलेंट अटैक से मौत ! नाश्ता करने के बाद हमेशा के लिए सो गया बिहार का अथर्व

कोचिंग सिटी कोटा में 11वीं के साथ JEE की तैयारी कर रहे 18 साल के स्टूडेंट की साइलेंट अटैक से मौत हो गई।
featured-img

Coaching Student Death Kota: राजस्थान की कोचिंग सिटी कोटा में 11वीं कक्षा के छात्र की साइलेंट अटैक से मौत का मामला सामने आया है। (Coaching Student Death Kota) यह छात्र 11वीं की पढ़ाई के साथ ही JEE मैंस की तैयारी कर रहा था। 18 साल का अथर्व मूल रुप से बिहार का रहने वाला था, जो फिलहाल मां के साथ कोटा में रह रहा था।

नाश्ता करने के बाद हमेशा के लिए सो गया

कोचिंग सिटी कोटा में 18 साल के छात्र अथर्व की साइलेंट अटैक से मौत हो गई। अथर्व ने रातभर पढ़ाई की, सुबह 8 बजे उसे भूख लगी। उसने मां से नाश्ता बनाने को कहा, मां ने उसे नाश्ता कराया। इसके बाद वह सो गया। काफी देर बाद भी अथर्व नहीं उठा तो मां ने जगाया। मगर अथर्व निढाल था। इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर्स ने साइलेंट अटैक से मौत की बात बताई। हालांकि परिजनों के इनकार करने पर स्टूडेंट के शव का पोस्टमार्टम कराए बिना ही परिजनों को सौंप दिया गया।

11वीं के साथ कर रहा था JEE मैंस की तैयारी

अथर्व मूल रुप से बिहार के पटना का रहने वाला था। वह कोटा में 11वीं की पढ़ाई के साथ ही JEE मैंस की तैयारी भी कर रहा था। अथर्व के साथ ही उसकी मां भी रहती हैं। जबकि पिता दुबई में रहते हैं। अथर्व माता-पिता की इकलौती संतान था। छात्र की साइलेंट अटैक से मौत की खबर से पूरे परिवार में शोक की लहर दौड़ गई।

18 साल का अथर्व पढ़ाई में था होशियार

मृतक कोचिंग छात्र अथर्व रंजन कोटा में पिछले 2 साल से रहा था। परिवार के लोगों का कहना है कि अथर्व पढ़ाई में होशियार था, वह 18 साल का था और पूरी लगन से पढ़ाई करता था। जवाहर नगर थाना पुलिस के हेड कांस्टेबल राजू लाल के मुताबिक अथर्व के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। इसके बाद परिजनों की सहमति से बिना पोस्टमार्टम के ही शव उन्हें सौंप दिया गया।

यह भी पढ़ें:Jodhpur: अनिता चौधरी हत्याकांड...गिरफ्तारी की मांग, जहां ब्यूटी पार्लर चलाती थीं अनिता..अब वहीं पर धरना

यह भी पढ़ें:Rajasthan: राजकुमार रोत बोले! 'बांसवाड़ा में कांग्रेस नेता बीजेपी की कठपुतली बन गए हैं, गठबंधन पर बयान!

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो