राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

जयपुर टैंकर ब्लास्ट: 3 घंटे में बुझी आग, ट्रक से निकली 2 लाश...CM ने जाना घायलों का हाल, हाई-वे अब भी बंद

जयपुर में केमिकल टैंकर में ब्लास्ट के तीन घंटे बाद भी रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म नहीं हुआ है, हालांकि आग अब बुझ गई है।
10:55 AM Dec 20, 2024 IST | Rajasthan First

CNG Tanker Blast Jaipur: जयपुर में अजमेर हाई-वे पर गैस टैंकर में ब्लास्ट के बाद लगी आग पर काबू पाने में रेस्क्यू टीम को तीन घंटे से ज्यादा वक्त लग गया। (CNG Tanker Blast Jaipur) अब आग पर काबू पा लिया गया है, इस बीच एक ट्रक के मलबे से दो लाश मिली हैं। रेस्क्यू टीम जली गाडियों की पहचान कर रही है, वाहनों को रास्ते से हटाया जा रहा है। अभी तक अजमेर हाई-वे पर ट्रैफिक पूरी तरह बंद है।

3 घंटे में बुझी आग...मलबे से मिलीं लाश

अजमेर हाई-वे पर केमिकल टैंकर में ब्लास्ट के साथ आग लग गई। टैंकर से निकला केमिकल जहां तक फैला, आग भी वहां तक पहुंच गई। इसकी वजह से हाई-वे पर चल रहीं करीब 40 गाडियां आग की चपेट में आ गई। यही वजह है कि तीन घंटे की मशक्कत के बाद अब आग पर काबू पाया जा सका है। इस बीच आग बुझी तो एक ट्रक से दो लाश मिली है। जिससे मृतकों की संख्या बढ़ने का अंदेशा है।

CM पहुंचे अस्पताल, घायलों का जाना हाल

केमिकल टैंकर ब्लास्ट हादसे में 150 से ज्यादा लोग झुलस गए। जिन्हें जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा तुरंत अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना। इससे पहले उन्होंने घटनास्थल का भी मुआयना किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे के बाद अधिकारियों को घटना की गंभीरता के अनुसार तात्कालिक कार्यवाही करने और भविष्य में ऐसी घटनाओं की रोकथाम के लिए जरुरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जताया दुख

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि जयपुर में हुआ हादसा अत्यंत दुखद है। इस हादसे में अपना जीवन गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से बात हुई है। स्थानीय प्रशासन घायलों को तुरंत उपचार देने का काम कर रहा है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना करता हूं।

हादसे के तीन घंटे बाद भी हाई-वे बंद

अजमेर हाई-वे पर केमिकल टैंकर ब्लास्ट की घटना के तीन घंटे बाद भी घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। गाडियों की आग बुझाने के बाद अब मृतकों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके साथ ही गाडियों को हाई-वे से हटाने का काम भी किया जाना है, जिसके चलते अभी तक अजमेर हाई-वे पर यातायात पूरी तरह बंद है। आसपास के ट्रैफिक को डायवर्ट कर निकाला जा रहा है।

यह भी पढ़ें: जयपुर में भयानक हादसा, CNG गैस से भरे टैंकर में हुआ ब्लास्ट, कई लोग झुलसे

यह भी पढ़ें: जयपुर की सड़क पर आग का तांडव, 5 लोगों की मौत, 25 से ज्यादा घायल

Tags :
CNG Tanker Blast ajmer highwayCNG Tanker Blast dps JaipurCNG Tanker Blast JaipurCNG Tanker Blast Jaipur live updatesCNG Tanker Blast rajasthanJaipur NewsRajasthan Newsअजमेर हाई-वे पर गैस टैंकर में आगगैस टैंकर ब्लास्ट डीपीसीएस जयपुरजयपुर गैस टैंकर ब्लास्ट
Next Article