राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

जयपुर की सड़क पर आग का तांडव, 5 लोगों की मौत, 25 से ज्यादा घायल

CNG Tanker Blast Jaipur: जयपुर में शुक्रवार अलसुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। जयपुर के अजमेर हाईवे पर एक टैंकर में ब्लास्ट (CNG Tanker Blast Jaipur) होने से कई गाड़ियां चपेट में आ गई। इसके बाद सड़क पर आग...
08:52 AM Dec 20, 2024 IST | Surya Soni

CNG Tanker Blast Jaipur: जयपुर में शुक्रवार अलसुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। जयपुर के अजमेर हाईवे पर एक टैंकर में ब्लास्ट (CNG Tanker Blast Jaipur) होने से कई गाड़ियां चपेट में आ गई। इसके बाद सड़क पर आग ने मौत का तांडव मचाया। मिली जानकारी के मुताबिक इस हादसे में अब तक पांच लोगों ने अपनी जान गंवा दी। जबकि आगजनी की चपेट में आने से करीब 25 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से झुलस गए। जिनका सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।

जयपुर की सड़क पर आग का तांडव:

शुक्रवार सुबह एक गैस से भरे टैंकर में ब्लास्ट होने से उसकी चपेट में एक पेट्रोल पंप सहित कई दर्जन गाड़ियां आ गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। इस आगजनी की घटना में अब तक पांच लोगों की मौत की सूचना मिल रही है। जबकि दो दर्जन से ज्यादा लोग आग से झुलस गए। बताया जा रहा है कि इसके साथ ही घटनास्थल के पास स्थित एक फेक्ट्री भी आग की चपेट में आने से जलकर राख हो गई। फिलहाल राजस्थान के सीएम घायलों से मिलने हॉस्पिटल पहुंचे हैं।

दमकल की गाड़ियों से आग बुझाने का प्रयास:

बता दें फिलहाल अजमेर हाईवे की स्थिति काफी बिगड़ चुकी है। एक के बाद एक कई गाड़ियां आग की चपेट में आने से स्थिति पर काबू करने में काफी समय लग रहा है। कई घंटों तक आग ने जयपुर की इस सड़क पर जमकर तांडव मचाया है। फिलहाल दमकल की गाड़ियां इस आग पर काबू करने का प्रयास कर रही है। सीएम भजनलाल शर्मा सहित कई मंत्री भी इसको लेकर काफी गंभीर है।

घायलों का हॉस्पिटल में इलाज जारी:

बता दें इस घटना में फिलहाल यह बताना बेहद मुश्किल हैं कि कितनी गाड़ियां इस आगजनी की घटना में चपेट में आई। इस हादसे में कई लोग झुलस गए हैं उनका हॉस्पिटल में इलाज जारी है। इसके साथ ही मौके पर आग को काबू में करने के लिए पुलिस और प्रशासन के लोग मौजूद है। फिलहाल यह घटना कैसे हुई इसकी जानकारी नहीं लगी है। लेकिन माना जा रहा है कि दूसरे ट्रक से टकराने से टैंकर ने आग पकड़ ली।

ये भी पढ़ें: जयपुर में भयानक हादसा, CNG गैस से भरे टैंकर में हुआ ब्लास्ट, कई लोग झुलसे

Tags :
ajmer highway accidentCNG Tanker Blast JaipurCNG Tanker Blast Jaipur live updatesCNG Tanker Blast live updatesCNG Tanker Blast newsJaipurjaipur ajmer highway accidentJaipur fireJaipur petrol pump fireJaipur Petrol Pump Fire UpdateJaipur road AccidentPetrol Pump FireRajasthanTanker Blast Jaipur
Next Article