जयपुर में भयानक हादसा, CNG गैस से भरे टैंकर में हुआ ब्लास्ट, कई लोग झुलसे
CNG Tanker Blast Jaipur: प्रदेश की राजधानी जयपुर में शुक्रवार अलसुबह एक बड़ा हादसा हो गया। जयपुर के अजमेर हाईवे पर भांकरोटा इलाके में एक गैस से भरे टैंकर में ब्लास्ट (CNG Tanker Blast Jaipur) होने से कई लोग झुलस गए। बताया जा रहा हैं कि इस हादसे में कई गाड़ियां भी आग की चपेट में आ गई हैं। मिली जानकारी के मुताबिक CNG गैस से भरे टैंकर में हुए ब्लास्ट से एक पेट्रोल पंप भी इसकी चपेट में आने से हादसा और ज्यादा भयानक बताया जा रहा हैं।
एक की मौत, कई झुलसे..
मिली जानकारी के मुताबिक जयपुर के अजमेर हाईवे पर यह दर्दनाक घटना शुक्रवार सुबह 5 बजे से करीब की बताई जा रही है। यहां एक निजी स्कूल के पास बने पेट्रोल पंप पर CNG गैस से भरा टैंकर दूसरे ट्रक से टकरा गया। इसके बाद आग ने विकराल रूप ले लिया और आस-पास की गाड़ियों को अपनी चपेट में लिया। फिलहाल बताया जा रहा हैं कि इस हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
घायलों का हॉस्पिटल में इलाज जारी:
बता दें इस घटना में फिलहाल यह बताना बेहद मुश्किल हैं कि कितनी गाड़ियां इस आगजनी की घटना में चपेट में आई। इस हादसे में कई लोग झुलस गए हैं उनका हॉस्पिटल में इलाज जारी है। इसके साथ ही मौके पर आग को काबू में करने के लिए पुलिस और प्रशासन के लोग मौजूद है। फिलहाल यह घटना कैसे हुई इसकी जानकारी नहीं लगी है। लेकिन माना जा रहा है कि दूसरे ट्रक से टकराने से टैंकर ने आग पकड़ ली।
कई लोगों के जिन्दा जलने की खबर:
बता दें जयपुर में अजमेर हाईवे पर हुए इस हादसे में कई लोगों के जिन्दा जलने की खबर मिल रही है। टैंकर में हुए ब्लास्ट से हाईवे से गुजर रही कई गाड़ियों और ट्रक में आग लग गई। इससे आग से झुलसने वाले लोगों की संख्या बढ़ गई। आग से झुलसे लोगों को जयपुर के SMS हॉस्पिटल भेजा गया है। घायलों से मिलने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा हॉस्पिटल पहुंचें हैं।