राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

विधायकों के साथ CM भजनलाल शर्मा ने देखी 'वीर सावरकर' फिल्म, नेता प्रतिपक्ष बोले- हमें नहीं मिला निमंत्रण

Rajasthan Politics News: जयपुर। राजस्थान के  मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने अपने मंत्रीपरिषद के सदस्यों और विधायकों के साथ वीर सावरकर फिल्म (Veer Savarkar Movie) देखी। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी (Vasudev Devnani), उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद्र बैरवा (Premchand...
09:22 AM Aug 07, 2024 IST | Asib Khan

Rajasthan Politics News: जयपुर। राजस्थान के  मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने अपने मंत्रीपरिषद के सदस्यों और विधायकों के साथ वीर सावरकर फिल्म (Veer Savarkar Movie) देखी। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी (Vasudev Devnani), उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद्र बैरवा (Premchand Bairwa), मंत्री अविनाश गहलोत (Avinash Gelhot) और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rothore) समेत कई विधायक और मंत्री उपस्थित रहे। वहीं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली (Tikaram Juli) ने कहा कि हमें फिल्म देखने का निमंत्रण नहीं मिला, अगर मिलता भी तो मैं नहीं जाता।

सावरकर ने देश की स्वतंत्रता के लिए संघर्ष किया- सीएम

सीएम भजनलाल शर्मा ने सावरकर को लेकर कहा कि वीर सावरकर का जीवन राष्ट्र को पूर्ण रूप से समर्पित था। उन्होंने देश की आजादी के लिए संघर्ष किया और उन्होंने कई बार यातनाएं भी झेली। दो बार आजीवन कारावास की सजा काटी और कालापानी की सजा को भी भुगता। वीर सावरकर का संघर्ष हम सबके लिए प्रेरणापुंज है। आज हमने उनके जीवन पर आधारित फिल्म देखी है।

महान स्वतंत्रता सेनानी रहे सावरकर- अविनाश गहलोत

वहीं मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा कि सावरकर एक महान स्वतंत्रता सेनानी रहे। वीर सावरकर का मतलब त्याग, बलिदान और तप है। इसमें कांग्रेस की विचारधारा को दर्शाती है कि स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान करना है। जब हम विपक्ष में थे तो पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने हमें रात्रि भोजन पर निमंत्रण दया था और हम सभी शामिल भी हुए थे।

हमें नहीं मिला निमंत्रण- जूली

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि हमें निमंत्रण नहीं मिला, अगर निमंत्रण भी मिलता तो मैं नहीं जाता। अगर यह गांधी पर बनी फिल्म दिखाते हो हम जरूर जाते। मैं उस दिन जाऊंगा जिस दिन गांधी पर बनी फिल्म दिखाएंगे। जिस तरह से इनका रवैया है उसके चलते हम न  आज जाएंगे ना कल। हम इनके निमंत्रण का बहिष्कार करते हैं।

यह भी पढ़े- कांग्रेस MLA के निलंबन पर बवाल! मुख्य सचेतक बोले- महिला सुरक्षाकर्मी का हाथ काटा, भाकर ने कहा- सरकार के दबाव में स्पीकर

"बांग्लादेश में हो रहा अल्पसंख्यकों पर अत्याचार..." बालमुकुंद आचार्य बोले - सरकार करे सनातनियों को भारत इंपोर्ट

Tags :
Bhajanlal SharmaBJPCM Bhajan Lal Sharma Watched The Film Veer SavarkarCM Bhajanlal Sharmamukesh bhakarOpposition Boycotted Dinner And MovieRajasthan NewsRajasthan Politics NewsSwatantrya Veer SavarkarVeer Savarkarअविनाश गहलोतजयपुर समाचारजोगेश्वर गर्गटीकाराम जूलीनेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूलीबीजेपीभजनलाल शर्मामुकेश भाकरमुख्यमंत्री भजनलाल शर्माराजस्थान समाचारविधायक टीकाराम जूलीविधायक मुकेश भाकर
Next Article