Dausa News: राजस्थान में अच्छी बारिश, कृषि और लोगों के कल्याण की बालाजी से मन्नत मांगी- सीएम भजनलाल
Dausa News: दौसा। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल शुक्रवार को मेहंदीपुर बालाजी पहुंचे हैं। यहां मेहंदीपुर बालाजी में सीएम भजन लाल शर्मा और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के द्वारा विशेष पूजा अर्चना की गई। इस पूजा अर्चना के बाद मीडिया से सीएम भजनलाल शर्मा ने बातचीत की है। उन्होंने कहा प्रदेश और देश की खुशहाली के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के साथ बालाजी महाराज के दर्शन किए है।
सीएम भजनलाल का बयान
मीडिया से सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal in Balaji Temple) ने आगे कहा कि प्रदेश में जो हीट वेव चल रही है, उससे सभी सुरक्षित रहे, सभी शांति, खुशहाली से रहे, आप (Dausa) सभी ने देखा है। देश तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के नेतृत्व में फिर से सरकार बना रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बहुत बड़े बहुमत के साथ में फिर से भाजपा पार्टी की सरकार बनने जा रही है। हम बालाजी महाराज (Dausa) से पूजा अर्चना कर मन्नत मांगी है।
CM Bhajanlal Sharma, लोकसभा अध्यक्ष Om Birla और केंद्रीय मंत्री Piyush Goyal शुक्रवार को मेहंदीपुर बालाजी पहुंचे, यहां विशेष पूजा अर्चना की। इस दौरान CM Bhajanlal ने कहा कि प्रदेश में जो #HeatWave चल रही है, उससे सभी की रक्षा हो, सभी शांति व खुशहाली से रहे, यही कामना है।… pic.twitter.com/TeW41aH5MD
— Rajasthan First (@Rajasthanfirst_) May 31, 2024
बालाजी के चोला का टीका
हमने अच्छी बारिश के लिए देश और प्रदेश में फसल अच्छी पैदा हो, जिससे देश खुशहाली से रहे। इस दौरान मेहंदीपुर बालाजी के महंत नरेश पुरी के द्वारा भी सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal in Balaji Temple) लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के बालाजी जी (Dausa) महाराज के चोला का टीका लगाया गया। ये तीनों ही जयपुर से एक हेलीकॉप्टर में सवार होकर मेहंदीपुर बालाजी पहुंचे थे। जहां मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन के बाद वापस जयपुर के लिए रवाना हुए हैं।
यह भी पढ़े: पोर्न स्टार को पैसे देने के मामले समेत 34 केस में पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप दोषी करार, सजा पर
यह भी पढ़े: कोटा में वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल बोर्ड की कार्रवाई, तोता और कछुआ की तस्करी में...
.