Bhajanlal meet Vasundhara Raje: बजट से पहले वसुंधरा राजे से मिले CM भजन लाल, करीब 1 घंटे चली बैठक
CM Bhajanlal Sharma meet Vasundhara Raje जयपुर: राजस्थान बजट 2024-25 से पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मुलाकात की है। सियासी गलियारे में इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार दोनों के बीच करीब 1 घंटे तक मुलाकात हुई। सियासी गलियारों में चर्चा है कि दोनों नेताओं के बीच हुई इस मुलाकात में आगामी बजट को लेकर चर्चा हुई।
10 जुलाई को बजट
बता दें कि बुधवार, 10 जुलाई को भजनलाल सरकार अपना पहला पूर्ण बजट पेश करने जा रही है। इसके अलावा मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के इस्तीफे के बाद प्रदेश सरकार और पार्टी संगठन में सियासी हालात तेजी से बदलते नजर रहे हैं। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही भजनलाल शर्मा मंत्रिमंडल का भी पुनर्गठन हो सकता है। कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले दिनों में पांच सीटों पर होने वाले उप चुनाव को लेकर दोनों के बीच चर्चा हुई।
विधानसभा सत्र के पहले दिन विधानसभा पहुंचीं थीं वसुंधरा राजे
बता दें कि प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और प्रदेश सरकार एवं पार्टी संगठन के बीच दूरी देखी जा रही थी। हालांकि, 16वीं विधानसभा के दूसरे सत्र के पहले दिन विधानसभा पहुंच कर वसुंधरा राजे ने इन अटकलों पर विराम लगा दिया। इसके बाद अब मुख्यमंत्री भजनलाल रविवार (7 जुलाई) को वसुंधरा राजे के 13, सिविल लाइंस स्थित आवास पर पहुंचे।
चर्चा चल रही है कि आगामी दिनों में पूर्व मुख्यमंत्री एवं बीजेपी की कद्दावर नेताओं में शुमार वसुंधरा राजे पार्टी की गतिविधियों में एक बार फिर सक्रिय दिखाई दे सकती हैं।
ये भी पढ़ें: Madan Dilawar on Rahul Gandhi: राहुल गांधी को लेकर ये क्या बोल गए मदन दिलावर, बयान पर शुरू हुआ बवाल
ये भी पढ़ें: Illegal Drugs In Behror: बहरोड़ से पुलिस ने पकड़ी प्रतिबंधित दवाओं की खेप, एक्शन मोड में है राजस्थान पुलिस
.