राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Kekri MLA Shatrughan Gautam: केकड़ी के इस विधायक ने आखिर क्यों 8 महीने से नहीं पहने थे जूते, सीएम भजनलाल शर्मा ने जयपुर से लाकर दिए जूते

Kekri MLA Shatrughan Gautam: केकड़ी। राजनीति में कई बार ऐसी चीजें देखने को मिल जाती हैं, जो किसी को भी सोचने पर मजबूर कर दे। ऐसा ही कुछ शानदार नजारा अजमेर में देखने को मिला। केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम इन...
10:25 PM Jul 22, 2024 IST | Pushpendra Trivedi

Kekri MLA Shatrughan Gautam: केकड़ी। राजनीति में कई बार ऐसी चीजें देखने को मिल जाती हैं, जो किसी को भी सोचने पर मजबूर कर दे। ऐसा ही कुछ शानदार नजारा अजमेर में देखने को मिला। केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम इन दिनों काफी चर्चा में हैं। इसकी वजह भी काफी खास है। बात यह है कि विधायक ने एक कसम ली थी, जिसकी वजह से उन्होंने करीब 8 महीने तक जूते नहीं पहने। वे जहां भी जाते नंगे पैर ही जाते थे। लेकिन, अब सीएम भजनलाल शर्मा उनके लिए जूते लेकर पहुंचे और उन्होंने सभा के बाद जूते पहने।

इसलिए जूते पहनना किया था बंद

दरअसल, केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम ने कसम ली थी कि जब तक केकड़ी से वाया देवली, कोटा मार्ग तक फोरलेन नहीं बनने की मांग पूरी नहीं हो जाती, तब तक वे जूते नहीं पहनेंगे। इस कसम की वजह से उन्होंने आठ महीने करीब 231 दिन तक पैरों में ना जूते और ना ही चप्पल पहनीं। वे जहां भी जाते थे, नंगे पैर जाते थे। लेकिन, सोमवार को केकड़ी (Kekri MLA Shatrughan Gautam) में धन्यवाद सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में सीएम भजनलाल भी पहुंचे। हेलीकॉप्टर से जूते लेकर केकड़ी पहुंचे मुख्यमंत्री ने शत्रुघ्न को दिए। बजट में शत्रुघ्न गौतम की मांग को मान लिया गया। इससे सीएम भजनलाल शर्मा ने उन्हें जूते भेंट किए। सभा के बाद सीएम भजनलाल शर्मा की मौजूदगी में विधायक शत्रुघ्न गौतम ने जूते पहन लिए। मुख्यमंत्री ने सभा को संबोधित भी किया।

सीएम ने कई सौगातों के बारे में दी जानकारी

केकड़ी कृषि मंडी बजट घोषणा वर्ष 2024-2025 के आयोजन में पहुंचे सीएम ने सभा को संबोधित किया। उन्होंने केकड़ी को दी गई कई सौगातों के बारे में बताया। वहीं, भजन लाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के समय में पेपर लीक हो रहे थे, जबकि हमने माफियाओं पर नकेल कसने का काम किया है। कांग्रेस की सरकार में 19 में से 17 पेपर लीक हुए थे। वहीं, हमारी पुलिस ने 100 से ज्यादा (Kekri MLA Shatrughan Gautam) माफिया को पकड़ने का काम किया है। हमने एंटी गैंगस्टर फोर्स का गठन किया। अब राजस्थान में कोई गैंगस्टर शरण नहीं ले सकेगा। इस दौरान मंच पर कई बड़े नेता मौजूद रहे।

Tags :
CM Bhajanlal Sharmafarmers marketsForelaneKekdiKekriKekri MLA Shatrughan GautamKekri NewsLatest NewsPaper LeakPolitics Newsrajasthan budget 2024Rajasthan NewsTrendingViral Post
Next Article