• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

CM भजनलाल ने दिल्ली दौरे के बाद राजस्थान को दी बड़ी खुशखबरी ! एक अभियान बनेगा प्रदेश के लिए वरदान

CM भजनलाल शर्मा ने राजस्थान के लिए खुशखबरी दी है। राजस्थान में प्रवासी बंधुओं के सहयोग से पानी की समस्या का समाधान होगा।
featured-img

CM Bhajanlal On ERCP: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दिल्ली दौरे के बाद राजस्थान के लोगों को बड़ी खुशखबरी दी है (CM Bhajanlal On ERCP)। CM भजनलाल का कहना है कि कर्मभूमि से मातृभूमि अभियान राजस्थान के लिए वरदान साबित होगा। इस कार्यक्रम के तहत ERCP में राजस्थान में पानी की उपलब्धता पर तेजी से काम किया जाएगा, प्रवासी बंधुओं की मदद से हजारों लोगों को सिंचाई और पेयजल की समस्या से राहत मिलेगी।

CM भजनलाल की जलशक्ति मंत्री से मुलाकात

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हाल ही दिल्ली दौरे के दौरान केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल से मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच कर्मभूमि से मातृभूमि अभियान पर विस्तार से चर्चा हुई। इसके बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि यह अभियान राजस्थान के लिए वरदान साबित होने वाला है। इस अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जल संचय के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए 'कर्मभूमि से मातृभूमि' कार्यक्रम की पहल की गई है।

क्या है कर्मभूमि से मातृभूमि अभियान ?

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का कहना है कि कर्मभूमि से मातृभूमि अभियान अच्छी पहल है। इस अभियान में दूसरे राज्यों में रह रहे प्रवासी बंधुओं का सहयोग लिया जाएगा और उनकी भागीदारी से मातृभूमि के विकास का काम किया जाएगा। खासतौर से प्रवासी बंधुओं के सहयोग से पानी की कमी से जूझ रहे राजस्थान में भूजल स्तर बढ़ाने के प्रयास किए जाएंगे। यह अभियान राजस्थान में वाटर रिचार्ज की दिशा में बहुत कारगर साबित होगा, इससे वाटर कंजर्वेशन को बढ़ावा मिलेगा।

राजस्थान के लिए कैसे बनेगा वरदान ?

CM भजनलाल शर्मा ने बताया कि राजस्थान में पानी की बहुत कमी है। ऐसे में कर्मभूमि से मातृभूमि अभियान के साथ पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ERCP) से राजस्थान को बहुत बड़ी राहत मिलने वाली है। ERCP के तहत प्रदेश में एक लाख 60 हजार नलकूप खुदवाए जाएंगे। प्रवासी बंधुओं की मदद से 45 हजार ट्यूबवेल रिचार्ज स्ट्रक्चर का निर्माण होगा। सिरोही और जोधपुर में इसका काम शुरु भी हो गया है। CM के मुताबिक यह अभियान वाटर रिर्सोसेज को सहेजने में  तो मददगार साबित होगा ही इससे प्रवासी बंधुओं को भी मातृभूमि के विकास में योगदान का मौका मिलेगा।

यह भी पढ़ें: रहस्य से पर्दा उठा! राजस्थान PTI भर्ती घोटाले में 54 अभ्यर्थी बाहर, अगला शॉकिंग खुलासा क्या होगा?"

यह भी पढ़ें: राजस्थान कांग्रेस में तीसरा पॉवर सेंटर! दिल्ली में डोटासरा-जूली ने जयपुर में बढ़ाई सरगर्मियां, क्या बदलेंगे कई चेहरे?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो