राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

राजस्थान में तेल नहीं, अब गैस सस्ती! भजनलाल सरकार का मास्टरस्ट्रोक, जनता में खुशी की लहर!

राजस्थान के लोगों के लिए एक बड़ी और राहत भरी खबर सामने आई है। महंगाई की मार झेल रहे आमजन को अब ईंधन पर राहत मिलने जा रही है।
01:05 PM Mar 17, 2025 IST | Rajesh Singhal

CM Bhajan Lal Sharma: राजस्थान के लोगों के लिए एक बड़ी और राहत भरी खबर सामने आई है। महंगाई की मार झेल रहे आमजन को अब ईंधन पर राहत मिलने जा रही है। राजस्थान की भजनलाल सरकार  ने जनता को बड़ी सौगात देते हुए सीएनजी (CNG) और पीएनजी (PNG) पर वैट दर घटाने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) की मंजूरी के बाद रविवार को इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गई। सरकार के इस फैसले के बाद राजस्थान स्टेट गैस के सीएनजी स्टेशन (CNG Station) पर अब लोगों को सीएनजी गैस 2.12 रुपये प्रति किलो सस्ती मिलने लगी है। इस फैसले से वाहन चालकों और आम उपभोक्ताओं को सीधा लाभ मिलेगा, जिससे ईंधन की बढ़ती कीमतों से राहत मिलेगी।

वैट 10 फीसदी से घटकर 7.5 फीसदी हुआ

सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने बुधवार को राजस्थान विधानसभा (Rajasthan Assembly) में वित्त एवं विनियोग विधेयक पर चर्चा का जवाब देते हुए सीएनजी (CNG) और पीएनजी (PNG) की वैट दर 10 प्रतिशत से घटाकर 7.5 प्रतिशत करने की घोषणा की थी। यह फैसला महंगाई की मार झेल रहे आमजन के लिए राहत देने वाला साबित होगा।

वैट में कमी के बाद ये होंगे नए रेट

राजस्थान स्टेट गैस के प्रबंध निदेशक रणवीर सिंह ने बताया कि वैट में 2.5 प्रतिशत की कटौती के बाद कोटा में आम नागरिकों को कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) 2.12 रुपये प्रति किलो सस्ती मिलेगी, जिससे इसका नया रेट 91.09 रुपये प्रति किलोग्राम होगा।

घरेलू पाइप्ड नेचुरल गैस (DPNG) – 1.25 रुपये प्रति SCM की कटौती के बाद अब 49.35 रुपये प्रति SCM...औद्योगिक पाइप्ड नेचुरल गैस (IPNG) – 1.41 रुपये प्रति SCM सस्ती होने के बाद नई दर 60.59 रुपये प्रति SCM...व्यावसायिक पाइप्ड नेचुरल गैस (CPNG) – 1.50 रुपये की राहत के साथ अब 64.50 रुपये प्रति SCM

आज से लागू हुई नई दरें


अधिकारियों के अनुसार, रविवार को सीएनजी और पीएनजी (CNG-PNG) पर वैट दर घटाने की अधिसूचना जारी की गई थी। इसके बाद सोमवार, 17 मार्च से नई दरें प्रभावी हो गई हैं। राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) के इस निर्णय से न केवल आम नागरिकों को राहत मिलेगी, बल्कि निवेशकों और उद्यमियों को भी फायदा होगा।

यह भी पढ़ें: “क्या मैं सिर्फ एक मोहर?” सरकार में बेनीवाल का दखल बढ़ा, बीजेपी विधायक डांगा की नाराजगी खुलकर आई!

यह भी पढ़ें: खाट बनी बिस्तर, चादर बनी सहारा! कोटा में सड़क पर गूंजी किलकारी, सवालों में स्वास्थ्य व्यवस्था!

Tags :
Bhajan Lal governmentBhajan Lal Sharma AnnouncementCM bhajan lal sharmaCNG PNG Price ReductionFuel Price in RajasthanInflation Relief in RajasthanRajasthan Budget 2025rajasthan budget 2025 newsRajasthan Economy NewsRajasthan Fuel Price DropRajasthan Government VAT Cutभजनलाल शर्मा की घोषणाराजस्थान आर्थिक समाचारराजस्थान में महंगाई राहतसीएनजी पीएनजी कीमत में कटौतीसीएनजी पीएनजी पर टैक्स कम कियासीएम भजनलाल शर्मासीएम भजनलाल शर्मा का बयान
Next Article