राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan: कौन हैं पल्लवी और अंजू कुमारी...? CM भजनलाल ने शेयर की इनकी सफलता की कहानी

CM भजनलाल शर्मा ने दो बेटियों के पुलिस अफसर बनने की कहानी सोशल मीडिया पर शेयर की है, इस पर सीएम ने एक नोट भी लिखा है।
05:18 PM Feb 07, 2025 IST | Vivek Chaturvedi

CM Bhajan Lal Rajasthan: एक छोटे से गांव की लड़की जो तमाम मुश्किलों के बावजूद हारी नहीं। पढ़ी और आगे बढ़ती गई। (CM Bhajan Lal Rajasthan) आज वो लड़की उस मुकाम पर पहुंच गई है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने खुद उसकी कहानी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए लोगों से साझा की है। CM भजनलाल शर्मा ने इस पोस्ट के साथ लिखा है कि दृढ निश्चय और संघर्ष से सफलता जरुर मिलती है। सरकार की नीतियां भी राह आसान बनाती हैं। कौन हैं यह लड़की जिसकी सफलता शोर मचा रही है...जानते हैं

CM भजनलाल ने बताई दो बेटियों की कहानी

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया पर दो वीडियो पोस्ट शेयर की हैं। जिसमें पुलिस अधिकारी बनी राजस्थान की दो बेटियों की सफलता की कहानी सुनाई गई है। इस पोस्ट पर CM भजनलाल ने लिखा है कि दोनों बेटियों ने साबित किया है कि दृढ़ निश्चय और सही समर्थन से सब कुछ हासिल किया जा सकता है। राजस्थान सरकार की महिलाओं और युवाओं को प्रोत्साहन देने वाली नीतियों ने उनकी राह को आसान बनाया है।

कौन हैं अंजू कुमारी? जो बनी पुलिस अफसर

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जो दो वीडियो पोस्ट किए हैं। उनमें एक पल्लवी का है और दूसरा अंजू कुमारी का। अंजू कुमारी वीडियो में कहती दिख रही हैं कि वह पुलिस अकादमी में RPS की ट्रेनिंग ले रही हैं। मगर मैंने इससे पहले काफी संघर्ष किया। मगर एक छोटे से गांव की लड़की अगर तमाम मुश्किलों को पार कर पुलिस अकादमी तक पहुंच सकती है, तो किसी भी लड़की को अगर शिक्षा सही मिल जाए, तो वह पढ़ लिखकर कहीं भी जा सकती है। CM ने इनकी इस कहानी को सोशल मीडिया पर साझा किया है।

पल्लवी की कहानी भी प्रेरणास्पद 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर की पल्लवी के पुलिस अधिकारी बनने की कहानी भी साझा की है। जिसमें पल्लवी कह रही हैं कि दुनिया में कोई काम ऐसा नहीं जो हम नहीं कर सकते। पल्लवी बताती हैं कि शादी के बाद मेरी मुश्किलें बढ़ गईं। जब मैंने बदलाव की कोशिश की तब मेरा कॉन्फिडेंस काफी लो था। मगर मैंने वह सब कुछ हासिल किया जो मुझे चाहिए था। आज मेरे पास खुद के और दूसरों के लिए कुछ करने की क्षमता है।

'यह सफलता सरकार की नीतियों का उदाहरण'

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने तमाम संघर्षों के बावजूद पुलिस अधिकारी बनने वाली इन दोनों महिलाओं की कहानी सोशल मीडिया पर शेयर की है। उन्होंने इन पोस्ट के साथ लिखा कि अंजू कुमारी और पल्लवी ने राह में आने वाली सभी बाधाओं को पार करते हुए पुलिस अधिकारी के रूप में अपनी जगह बनाई है। उनकी सफलता राजस्थान सरकार की महिलाओं और युवाओं को प्रोत्साहन देने वाली नीतियों की सफलता का उदाहरण है।

राजस्थान में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण

राजस्थान की भजनलाल सरकार ने 5 साल में 4 लाख सरकारी नौकरियां देने का वादा किया है। सरकार का दावा है कि सरकारी नियुक्तियों की शुरुआत हो चुकी है। महिलाओं को प्रोत्साहन देने के लिए भी सरकार प्रयास कर रही है। इसके तहत राज्य सरकार पुलिस फोर्स की भर्ती में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण दे रही है। जबकि तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गया है।

यह भी पढ़ें: Rajasthan: सावधान ! उम्र कम कर देती है यह बीमारी...खतरनाक है आपस में शादी ?

यह भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान में फिर निकला फोन टैपिंग का जिन्न! गहलोत सरकार पर भी लगे थे जासूसी के आरोप

Tags :
Anju Kumari RPSbhajanlal governmentCM Bhajan Lal RajasthanCM Bhajanlal SharmaPallavi Soni RPSRajasthan NewsRajasthan PoliceRPA Rajasthanराजस्थान न्यूज़राजस्थान पुलिस अकादमीसीएम भजनलाल शर्मा
Next Article