राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Bikaner Crime News: बीकानेर एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में चाकूबाजी से हड़कंप, 2 छात्रों की हालत गंभीर

Bikaner Crime News बीकानेर: बीकानेर कृषि विश्वविद्यालय में छात्रों के 2 गुटों में चाकूबाजी का गंभीर मामला सामने आया है। चाकूबाजी में 2 छात्र घायल हुए हैं, जिनमें से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना की...
01:12 PM Jul 08, 2024 IST | Amit Jha

Bikaner Crime News बीकानेर: बीकानेर कृषि विश्वविद्यालय में छात्रों के 2 गुटों में चाकूबाजी का गंभीर मामला सामने आया है। चाकूबाजी में 2 छात्र घायल हुए हैं, जिनमें से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही बीछवाल थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

बीकानेर एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में चाकूबाजी

बीकानेर शहर के बीछवाल थाना इलाके में पुरानी रंजिश को लेकर छात्रों ने दूसरे गुट पर हमला बोल दिया। जानकारी के अनुसार कृषि विश्वविद्यालय के बीएससी द्वितीय वर्ष के छात्र हनुमानगढ़ पीलीबंगा के बलदेव नगर निवासी हितेश, अनुज कॉलेज जा रहे थे।

इस दौरान प्राइवेट बस स्टैंड के पास तीन मोटरसाइकिल पर छात्रों के दूसरे गुट ने उन पर हॉकी, लाठी और सरिये से हमला बोल दिया। इस हमले में हितेश गंभीर रूप से घायल (Bikaner Crime News) हो गया। दूसरे पक्ष के छात्रों ने हितेश के पीठ पर चाकू से कई वार भी किए हैं। हमले में अनुज को भी चोटें आई हैं।

घायलों के बयान दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

आनन फानन में अन्य छात्र दोनों घायल छात्र हितेश और अनुज को लेकर पीबीएम अस्पताल लेकर पहुंचे। वहीं, घटना की सूचना मिलने पर बीछवाल थाना पुलिस भी पीबीएम अस्पताल (Bikaner Agriculture University Clash) पहुंची। पुलिस ने हितेश के बयान लेकर जांच शुरू कर दी है।

क्या कहते हैं एएसआई ओम प्रकाश?

वहीं, घटना की पुष्टि करते हुए बीछवाल पुलिस थाना एएसआई ओम प्रकाश ने बताया, "इन छात्रों में कुछ दिन पहले भी झगड़ा हुआ था। जिसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों को हिदायत देकर राजीनामा करवा दिया था। छात्रों के एक गुट ने हितेश से रंजिश के चलते इस घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।"

ये भी पढ़ें: Hanumangarh District Jail: एक बार फिर से सुर्खियों में हनुमानगढ़ जिला जेल, नशे का बंडल मिलने से हड़कंप

ये भी पढ़ें: Illegal Drugs In Behror: बहरोड़ से पुलिस ने पकड़ी प्रतिबंधित दवाओं की खेप, एक्शन मोड में है राजस्थान पुलिस

Tags :
Bikaner Agriculture UniversityBikaner Agriculture University NewsBikaner crime newsBikaner Latest NewsBikaner NewsClash in Bikaner Agriculture UniversityKnife fightRajasthan Latest News
Next Article