राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

3 SUV, आलीशान घर, लग्जरी लाइफ..फर्जी SI अंजू शर्मा के कांड देख सब हैरान, पति कर रहा कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी

राजस्थान के चूरू जिले की साहवा थाना पुलिस ने दिल्ली पुलिस की वर्दी पहनकर 3 साल से कई युवाओं के साथ ठगी करने वाली अंजू शर्मा को गिरफ्तार किया है.
11:21 AM Oct 31, 2024 IST | Rajasthan First

Churu Fake SI Anju Sharma: राजस्थान के चूरू जिले में साहवा थाना पुलिस द्वारा दबोची गई दिल्ली पुलिस की फर्जी थानेदारनी अंजू शर्मा को लेकर हैरान कर देने वाले खुलासे हो रहे हैं. देवगढ़ की रहने वाली 24 साल की अंजू शर्मा गांव में पुलिस की वर्दी पहनकर घूमती थी, खुद को दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर बताकर रौब झाड़ती थी, बेरोजगार युवाओं को दिल्ली पुलिस में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करती थी.

जानकारी मिली है कि अंजू अब तक कितने ही युवा बेरोजगारों को लाखों का चूना लगा चुकी है. चूरू पुलिस ने हाल में अंजू को पकड़ा और उसके पास दिल्ली पुलिस का फर्जी आईडी कार्ड एवं मोबाइल में दिल्ली पुलिस की यूनिफॉर्म पहने फोटोग्राफ व वीडियो मिले.

दरअसल अंजू की लग्जरी लाइफ देखकर उसके गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी थी जिसके बाद चूरू पुलिस ने उसे रडार पर लिया और हाल में दिल्ली पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल लगाने के नाम पर 12 लाख 93 हजार रुपए ठगने के मामले में उसे दबोचा गया.

घर पुलिस पहुंची तो सकपका गई!

साहवा थाने की टीम अंजू शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज होते ही उसे पकड़ने गांव देवगढ़ पहुंची जहां पुलिस को देखकर अंजू ने खुद को दिल्ली के धोलाकुआं थाने में तैनात एसआई बताया. वहीं साहवा पुलिस के सामने अंजू ने अपना आइडेंटिटी कार्ड भी दिखाया.

लेकिन कुछ सवाल पूछने पर अंजू सकपका गई और थोड़ी ही देर में बताया कि उसने वर्दी और आइडेंटी कार्ड दिल्ली से लिए थे. पुलिस ने अंजू को घर से ही गिरफ्तार कर लिया. देवगढ़ में गांव पहुंचने पर साहवा थानाधिकारी अल्का बिश्नोई खुद अंजू के घर पहुंची और बिश्नोई ने अंजू ने एसपी और कुछ अधिकारियों के नाम पूछे जिसके वो जवाब नहीं दे सकी.

कई बेरोजगार युवकों के कागज मिले

वहीं फर्जी थानेदार अंजू शर्मा के घर से पुलिस को कई युवाओं के ओरिजनल डॉक्यूमेंट और बैंक चेक मिले हैं. बताया जा रहा है कि अंजू ये खेल 2021 से खेल रही थी. अंजू के पिता खेती करते हैं और वो इतना ही जानते हैं कि उनकी बेटी पुलिस में है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अंजू ने बांय गांव से में पढ़ाई की है और भादरा के एक स्कूल से चौथी बार में 10वीं क्लास पास की.

पति और पिता के नाम 3 गाड़ियां

वहीं अंजू लग्जरी लाइफ जीने की शौकीन है जहां अंजू खुद महिन्द्रा एक्सयूवी में घूमती थी और उसके पास दो और गाड़ियां भी मिली है. पुलिस का कहना है कि अंजू ने गांव में एक आलीशान घर भी बना रखा है. वहीं अंजू शर्मा की शादी 2023 में हरियाणा के मोहित शर्मा के साथ हुई थी जहां उसका पति मोहित अभी कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहा है.

Tags :
churu crime newsChuru Fake SIChuru Fake SI Anju Sharmachuru newschuru policeChuru Police Scandaldelhi police fake sifake police sub inspectorfake si anjuचुरू न्यूजचुरू पुलिसचुरू समाचारचूरूठगीदिल्ली पुलिस फेक एसआईफर्जी एसआईफेक एसआई अंजु शर्माफेक पुलिस सब इंस्पेक्टर अंजु शर्मा
Next Article