राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Churu News: सीमा हैदर के बाद अब महविश को भाया हिंदुस्तानी दूल्हा, घर बसाने सरहद पार कर पहुंची चुरू

Churu News: चुरू। सीमा हैदर (Seema Haider) के बाद सीमा पार मोहब्बत का एक और मामला सामने आया है। सीमा हैदर भी अपना प्यार पाने के लिए भारत आई थी। अब एक और ऐसा मामला सामने आया है। दरअसल, पाकिस्तान...
01:55 PM Jul 27, 2024 IST | Asib Khan

Churu News: चुरू। सीमा हैदर (Seema Haider) के बाद सीमा पार मोहब्बत का एक और मामला सामने आया है। सीमा हैदर भी अपना प्यार पाने के लिए भारत आई थी। अब एक और ऐसा मामला सामने आया है। दरअसल, पाकिस्तान (Pakistan) से अपना प्यार पाने के लिए 25 साल की महविश (Mahveesh) राजस्थान के चूरू (Churu) आई है। चुरू जिले के गांव पिथिसर निवासी युवक रहमान ने पाकिस्तानी लड़की महविश के साथ निकाह किया है और शादी के बाद शुक्रवार देर शाम अटारी बॉर्डर से होते हुए दुल्हन चुरू पहुंच गई है। इस समय युवती रहमान के ननिहाल सरदारशहर में है। जहां युवती को देखने और उससे मिलने को लेकर लोगों में उत्सुकता नजर आ रही है।

अटारी बॉर्डर से चुरू पहुंची दुल्हन

बता दें कि गांव पिथिसर निवासी युवक रहमान से निकाह करने के बाद पाकिस्तानी युवती अटारी बॉर्डर से चुरू पहुंच गई है। दुल्हन को अटारी बॉर्डर से चुरू के बीजेपी नेता व रहमान के बेदह करीबी जंगशेर खान लेकर आए थे। उन्होंने बताया कि रहमान कुवैत में रहकर काम कर रहा है। रहमान और महविश की सोशल मीडिया के माध्यम से जान-पहचान हुई थी। इसके बाद दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा और शादी की नियत बनाई। दोनों ने आपसी सहमति से मक्का में निकाह कर लिया है। दुल्हन के आने के बाद अब रहमान भी जल्द ही चुरू लौटने वाला है। वह सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी खुशी जाहिर करता दिखाई दे रहा हैं।

इस्लामाबाद की रहने वाली है महविश

बता दें कि 25 वर्षीय महविश पाकिस्तान के इस्लामाबाद की रहने वाली है। वह दो बच्चों की मां है। तो वहीं गांव पिथिसर निवासी रहमान भी शादीशुदा है। युवक के भी 2 बच्चे है। बताया जा रहा है कि दोनों की जान-पहचान इमो पर हुई थी। इसके बाद दोनों ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए 2022 में निकाह कर लिया था।

पुलिस कर रही महविश से पूछताछ

रहमान से निकाह करने के बाद चुरू पहुंची पाकिस्तानी युवती से पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस द्वारा महविश के दस्तावेजों की जांच की जा रही है और उससे पूछताछ भी कर रही है। इसके साथ ही पुलिस ने रहमान के परिजनों को नियमित सूचना देने की भी हिदायत दी है। पुलिस द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से महविश से पूछताछ की जा रही है।

इससे पहले सीमा हैदर भी आ चुकी हैं भारत

बता दें कि इससे पहले भारतीय युवक के प्यार में पागल सीमा हैदर भी पाकिस्तान से भारत आई थी। सीमा हैदर ने अवैध तरीके से भारतीय सीमा में प्रवेश किया था। इसके बाद सीमा हैदर पर पाकिस्तान एजेंट होने का भी आरोप लगता रहा। सीमा ने नेपाल के रास्ते भारत में अवैध तरीके से प्रवेश लिया था। सीमा ने भारत के सचिन के साथ शादी कर ली और अब दोनों साथ रह रहे हैं।

यह भी पढ़े- Udaipur Crime News: सिगरेट लेने के बहाने आए हमलावर ने शिक्षक की काटी गर्दन, बचाने आया पिता का भी काटा हाथ, बाद में खुद ने तलवार से की आत्महत्या

Rajasthan News: भजनलाल सरकार का अग्निवीरों को बड़ा तोहफा, अब इन सरकारी नौकरियों में मिलेगा आरक्षण

Tags :
churu newschuru news in hindiHindi Newsleatest churu newslove marriageRajasthan NewsRajasthan News in HindiSeema Haiderअटारी बॉर्डरचूरू समाचारपाकिस्तानी युवती महविशमहविशसीमा हैदर
Next Article