राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Bribery Case ASI: चूरू में ASI को ₹20,000 की रिश्वत लेते ACB ने किया गिरफ्तार!

Sujaangarh Police Corruption: राजस्थान के चूरू जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सुजानगढ़ कोतवाली थाने के ASI को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई ने जिला अस्पताल...
06:44 PM Sep 20, 2024 IST | Rajesh Singhal

Sujaangarh Police Corruption: राजस्थान के चूरू जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सुजानगढ़ कोतवाली थाने के ASI को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई ने जिला अस्पताल में हड़कंप मचा दिया और भ्रष्टाचार के खिलाफ एक मजबूत संदेश दिया है।

रिश्वतखोरी का मामला

आरोपी ASI सुमेर सिंह ने धोखाधड़ी के एक मामले में FR लगाने के लिए 20 हजार रुपए की मांग की थी। जब पीड़ित ने 3 सितंबर को ACB में शिकायत की, तो सत्यापन के दौरान उसे 4 हजार रुपए लेते हुए पकड़ा गया। ACB ने उसके खिलाफ जाल बिछाने की योजना बनाई और शुक्रवार को उसे चूरू के भरतिया अस्पताल में रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया।

हॉस्पिटल में घूस का खेल

ASI ने पीड़ित को अस्पताल बुलाया, जहां उसने 10 हजार रुपए रिश्वत लेने की कोशिश की। जैसे ही उसने पैसे अपने हाथों में लिए, ACB की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद, आरोपी ASI को चूरू के सदर थाने में ले जाया गया, जहां आगे की कार्रवाई शुरू की गई।

सरदारशहर CO पर गंभीर आरोप

इस कार्रवाई से पहले, चूरू के सरदारशहर में CO अनिल माहेश्वरी पर 6 लाख रुपए की अवैध वसूली और पीड़ितों को 7 घंटे तक बंधक बनाने के गंभीर आरोप लगे थे। ऐसे में चूरू में हो रहे भ्रष्टाचार के मामलों ने स्थानीय प्रशासन के लिए एक बड़ा संकट खड़ा कर दिया है।

इन घटनाओं ने साबित कर दिया है कि ACB भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह कार्रवाई न केवल कानून के लिए एक जीत है, बल्कि जनता में विश्वास भी बढ़ाएगी। चूरू में भ्रष्टाचार के खिलाफ यह मुहिम एक नई उम्मीद जगाती है!

Tags :
ACB Action Against CorruptionACB Action In SujangarhAnti-Corruption Bureau RajasthanASI Sumer Singh ArrestBribery Case ASIchuruChuru ACB Arrestchuru crime newsChuru District Hospital BriberyChuru District newschuru news in hindiCorruption Crackdown RajasthanCorruption in Rajasthanleatest churu newsPolice Misconduct in ChuruSujaangarh Police Corruption
Next Article