राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Churu Jawan Martyred: महाराष्ट्र में ट्रेनिंग के दौरान नाव हादसे में शहीद हुए राइफलमैन विजय कुमार को अंतिम सम्मान

Churu Jawan Martyred: राजस्थान के चूरू जिले के एक सैनिक की हाल ही में महाराष्ट्र में प्रशिक्षण के दौरान एक नाव दुर्घटना में दुखद मृत्यु हो गई। शहीद जवान विजय कुमार का शव सोमवार (9 सितंबर) को उनके पैतृक गांव...
04:04 PM Sep 09, 2024 IST | Ritu Shaw

Churu Jawan Martyred: राजस्थान के चूरू जिले के एक सैनिक की हाल ही में महाराष्ट्र में प्रशिक्षण के दौरान एक नाव दुर्घटना में दुखद मृत्यु हो गई। शहीद जवान विजय कुमार का शव सोमवार (9 सितंबर) को उनके पैतृक गांव आनंदसिंहपुरा, आशा पहुंचाया गया। पूरे सैन्य सम्मान के साथ शहीद विजय कुमार का अंतिम संस्कार इस गांव में किया जाएगा। शहीद की मौत की खबर फैलते ही क्षेत्र में गहरा शोक छा गया। जब विजय कुमार का शव तारानगर पहुंचा, तो हजारों लोगों ने तिरंगा यात्रा में शामिल होकर उन्हें अंतिम विदाई दी। क्षेत्र के कई स्कूली बच्चों ने पुष्प वर्षा कर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान यात्रा में शामिल लोगों ने भारत माता की जय और वीर शहीद अमर रहे के नारे लगाए।

नाव पलटने से हुई दुर्घटना

नाव पलटने से हुई शहीद की मौत राइफलमैन विजय कुमार और पश्चिम बंगाल के दिवाकर रॉय, दोनों महाराष्ट्र के बेलगाम में नेवी की ट्रेनिंग से लौटते समय एक नाव के पलटने से शहीद हो गए। विजय कुमार की शादी को एक साल ही हुआ था और उनका एक 3 महीने का बेटा भी है। विजय बेलगाम में 8 राजरीफ में तैनात थे और सेना में भर्ती हुए उन्हें तीन साल ही हुए थे।

अमर रहेगा बलिदान

सैन्य सम्मान में अंतिम विदाई स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने शहीद की सूचना मिलने पर गहरा शोक व्यक्त किया है। चूरू लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी देवेन्द्र झाझड़िया ने कहा कि, "तारानगर तहसील के गांव आशा के वीर शहीद राइफलमैन विजय कुमार धीनवाल ने देश की सेवा में अपना सब कुछ अर्पित कर दिया। उनका बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। शहीद विजय कुमार धीनवाल जैसे साहसी सपूतों के कारण ही हमारा देश सुरक्षित है। इस कठिन समय में मेरी गहरी संवेदनाएं शहीद के परिवार के साथ हैं। ईश्वर शहीद की आत्मा को शांति प्रदान करें और परिवार को इस दुखद घड़ी में शक्ति दें।"

नेता प्रतिपक्ष ने दी श्रद्धांजलि

वहीं, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने भी शहीद की शहादत को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, "तारानगर के गांव आनंदसिंहपुरा के वीर सपूत राइफलमैन विजय कुमार धीनवाल जी की शहादत का समाचार सुनकर दुख हुआ। उनका बलिदान हमेशा याद रखा जाएगा। इस कठिन समय में मेरी गहरी संवेदनाएं शहीद के परिवार के साथ हैं। ईश्वर दिवंगत शहीद की आत्मा को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिवार को इस कठिन समय में सहनशीलता दें।"

यह भी पढ़ें: RPSC दफ्तर पहुंचा SI भर्ती पेपर लीक का आरोपी बाबूलाल कटारा, SOG ने सील चैम्बर खुलवाकर की पूछताछ

Tags :
Anand Singh PuraChuru Jawan MartyredChuru Latest Newschuru newsDevendra JhajhariaDiwakar RoyIndian ArmyIndian Navy ArmyMartyr Vijay KumarNavy Training BelgaumRajasthan Latest NewsRajasthan Newsrajendra rathoreTiranga Yatra Churuचुरू न्यूजभारतीय नेवी सेनाभारतीय सेनाराजस्थान न्यूज़शहीद विजय कुमार
Next Article