कभी सपना था बड़ा बनने का, अब छोटा भाई बना अफसर... बड़े भाई की आत्महत्या की सच्चाई
Churu Crime News: चूरू के एक छोटे से गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां बेरोजगारी के बोझ तले दबे एक बीटेक पास युवक ने अपनी जान दे दी। गुरुवार की सुबह, जब मां ने अपने बेटे को कमरे में पंखे से लटका देखा, तो पूरे घर में चीख़-पुकार मच गई। युवक, जो पिछले सात सालों से नौकरी की तलाश में था, (Churu Crime News)छोटे भाई की सरकारी नौकरी की सफलता से अवसादित हो गया था। परिवार में खुशी का माहौल था, लेकिन बेरोजगारी और जीवन की अनिश्चितताओं ने उसे ऐसे दर्दनाक कदम उठाने पर मजबूर कर दिया।
बीटेक पास युवक का आत्महत्या करना
कोतवाली थाना के एएसआई राजेश कुमार के अनुसार, वार्ड 51 निवासी राजेंद्र ने रिपोर्ट दी कि उसके बड़े भाई नंदकिशोर कानखेड़िया (28) ने बेरोजगारी और सरकारी नौकरी की असफलता से परेशान होकर आत्महत्या की। नंदकिशोर बीटेक पास था और काफी समय से नौकरी की तैयारी कर रहा था, लेकिन सफल नहीं हो पाया। तनाव और निराशा के कारण उसने घर में फंदा लगा लिया।
मां की चीख... आस-पास के लोगों का एकत्र होना
राजेश कुमार के मुताबिक, नंदकिशोर रात को खाना खाकर कमरे में सोया था। सुबह साढ़े पांच बजे कमरे की लाइट जली देखकर उसकी मां कमरे में गई और देखा कि उसका बेटा पंखे से लटका हुआ था। उसकी मां के चीखने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए।
कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का मुआयना किया। शव को परिजनों की मदद से नीचे उतारकर डीबी अस्पताल भेजा गया, जहां शव को मॉर्च्युरी में रखा गया और पोस्टमॉर्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया।
छोटे भाई की नौकरी के कारण बढ़ा तनाव
रिजनों के मुताबिक, नंदकिशोर को जब पता चला कि उसके छोटे भाई राजेंद्र का कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) में चयन हो गया, तो वह और ज्यादा तनाव में आ गया। छोटा भाई की सफलता और अपनी असफलता ने उसे मानसिक दबाव में डाल दिया था।
पड़ोसी गौरीशंकर ने बताया कि नंदकिशोर नौकरी न मिलने के कारण डिप्रेशन में था और घर से बाहर भी नहीं निकलता था। छोटे भाई की नौकरी की सफलता ने उसे और अधिक परेशान कर दिया था।
यह भी पढ़ें: Jaipur: जयपुर में दर्दनाक हादसा...रोडवेज की चलती बस का टायर फटा...कार से भिड़ी, 8 की मौत
यह भी पढ़ें: Sirohi: 9वीं क्लास की बच्ची से दरिंदगी…दोषी मौसा को ताउम्र कैद की सजा ! कोर्ट ने क्या कहा?