राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Chotu Khan : कौन है 10 साल का छोटू खान...जो तान छेड़कर लूट लेता है हर महफिल!

जैसलमेर के 10 साल के गायक छोटू खान सोशल मीडिया पर वायरल हैं, कई हस्तियां इनकी आवाज की तारीफ कर रही हैं।
03:47 PM Jan 18, 2025 IST | Vivek Chaturvedi

Chotu Khan Viral Singer Rajasthan: राजस्थान की धरती पर हुनर की कमी नहीं है। यहां एक से बढ़कर एक कलाकार मिल जाएंगे, उन्ही में से एक हैं जैसलमेर के छोटू खान। (Chotu Khan Viral Singer Rajasthan) जिनकी उम्र महज 10 साल है, मगर फिलहाल यह नन्हा सिंगर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग कह रहे हैं कि छोटू खान अपनी आवाज से लाखों लोगों से भरी महफिल लूट लेने का दम रखते हैं।

जैसलमेर का छोटू खान क्यों वायरल?

राजस्थान में जैसलमेर को स्वर्ण नगरी कहा जाता है, यहां कई ऐसे लोक कलाकार हैं...जो रेतीले धोरों पर बैठकर संगीत की तान छेड़ते हैं...तो पर्यटकों के कदम खुद ब खुद ठिठक जाते हैं। अब यहां हर तरफ छोटू खान की चर्चा सुनने को मिल रही है। छोटू खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें लोग छोटू खान के आवाज के जादू की तारीफ करते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहा है और बड़ी संख्या में लोग इसे पसंद कर चुके हैं।

साधारण परिवार में असाधारण प्रतिभा !

छोटू खान जैसलमेर के नन्हे गायक हैं। जिनकी उम्र भले ही 10 साल है, मगर इनकी गायकी का अंदाज किसी पेशेवर संगीतकार से कम नहीं है। जिस उम्र में बच्चे ठीक से बोल भी नहीं पाते, उस उम्र में छोटू ने अपनी आवाज से लाखों लोगों के दिलों में जगह बना ली है। छोटू खान जैसलमेर से 125 किलोमीटर दूर झिंझिनयाली गांव के रहने वाले हैं। उनका परिवार बेहद साधारण है, मगर छोटू असाधारण प्रतिभा के धनी हैं।

नन्हें छोटू खान की तान से सब हैरान

जैसलमेर के इस नन्हें गायक छोटू खान की आवाज के जादू से सोशल मीडिया पर लोग हैरान हैं। कई दिग्गज हस्तियां छोटू खान के गायकी वाले वीडियो को शेयर कर रही हैं। लोग कह रहे हैं कि यह नन्हा गायक अच्छे- अच्छे कलाकारों को भी पीछे छोड़ देगा। इसकी आवाज की खनक दिल के अंदर तक महसूस होती है। सिंगर छोटू खान भी लोगों से मिल रहे इस प्यार से काफी खुश दिख रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Rajasthan: आ रहा है राजस्थान का बजट सत्र...CM भजनलाल ने बजट के लिए की चर्चा, किस-किसने दिए सुझाव?

यह भी पढ़ें: “14 करोड़ सरपंच को दिए...आपके घर का पैसा है क्या..?” कलेक्टर के सामने राहुल कस्वां ने BDO की लगाई क्लास

Tags :
chotu khan video viralChotu Khan Viral Singer RajasthanJaisalmer newsRajasthan Newssinger chotu khanगायक छोटू खान जैसलमेरछोटू खान वीडियो वायरलजैसलमेर न्यूज़राजस्थान न्यूज़
Next Article