Rajasthan: वो जिंदा जल गया...लोग कोशिश करने पर भी बचा नहीं पाए ? चित्तौड़गढ़ में दर्दनाक हादसा
Chittorgarh News Rajasthan: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में दर्दनाक हादसा हुआ है, जिसमें एक ट्रक ड्राइवर अपने ही ट्रक में जिंदा जल गया। (Chittorgarh News Rajasthan) उसके आसपास काफी भीड़ इकट्ठा थी, मगर लोग कोशिश करने के बाद भी ट्रक ड्राइवर की जान नहीं बचा पाए। लोगों की आंखों के सामने देखते ही देखते ही ट्रक ड्राइवर आग में जिंदा जल गया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस कारणों की जांच कर रही है।
डिवाइडर से भिड़ा ट्रेलर, लगी आग
यह दर्दनाक हादसा चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा का बताया जा रहा है। यहां वंडर चौराहे के पास ग्रेनाइट लेकर जा रहा एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया। बताया जा रहा है कि ट्रेलर बाइक को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हुआ और फिर डिवाइडर से जा भिड़ा। इस हादसे के बाद ट्रेलर में आग लग गई, आसपास मौजूद लोग तुरंत वहां पहुंचे। मगर काफी कोशिशों के बावजूद ट्रेलर ड्राइवर को बाहर नहीं निकाल पाए और इतने में ट्रक में आग भड़क गई।
...और ट्रेलर में जिंदा जल गया चालक
ट्रेलर में आग लगने की सूचना पर पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई। इसके बाद फायर ब्रिगेड बुलाकर आग पर काबू पाया गया। तब जाकर आग बुझी, मगर तब तक ट्रेलर चालक की सांसें थम चुकी थीं। पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया। चालक अजमेर का बताया जा रहा है, जिसके परिजनों को हादसे के बारे में जानकारी दे दी गई है। फिलहाल पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आखिर हादसा कैसे हुआ और कैसे ट्रेलर में आग लगी?
लोग क्यों नहीं बचा पाए चालक की जान?
ट्रेलर जब डिवाइडर से भिड़ा तो मौके पर काफी लोग जमा हो गए, आग लगने से पहले इन लोगों ने ट्रेलर चालक को बाहर निकालने की कोशिश भी की। मगर नाकाम रहे, क्योंकि ट्रेलर के ड्राइबर केबिन के सामने फ्लाईओवर की दीवार आ गई। इस वजह से ड्राइवर साइड से गेट नहीं खुल पाया और फिर देखते ही देखते ट्रेलर को आग ने चपेट में ले लिया। जिसमें चालक की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: सियासी भूचाल! फोन टैपिंग से बड़ा खुलासा, कौन कर रहा था जासूसी, किस नेता की कुर्सी हिलने वाली है?
यह भी पढ़ें: Bundi: पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश...दंपत्ति झुलसा ! क्या है मामला ?
.