राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Chittorgarh News: रील बनाने के चक्कर में झरने से गिरा युवक, नहीं लगा कोई सुराग

Chittorgarh News: चित्तौड़गढ़। सोशल मीडिया पर आज कल हर कोई फेमस होना चाहता है। सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए इंसान अपनी जान की बाजी लगाने में भी नहीं सोचता है। कई बार सोशल मीडिया पर रील या वीडियो...
08:56 AM Aug 06, 2024 IST | Asib Khan

Chittorgarh News: चित्तौड़गढ़। सोशल मीडिया पर आज कल हर कोई फेमस होना चाहता है। सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए इंसान अपनी जान की बाजी लगाने में भी नहीं सोचता है। कई बार सोशल मीडिया पर रील या वीडियो बनाने के चक्कर में मौत के मुंह पर लाकर खड़ा कर देता है। ऐसा ही एक उदाहरण राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले से सामने आया है। जहां सोशल मीडिया पर रील बनाने के चक्कर में एक युवक की मौत हो गई। दरअसल, युवक तेज बारिश के बारिश रील बनाते समय झरने की तेज धार में कूद गया और करीब 100 फीट पानी में तैरते हुए 150 फीट ऊंचे झरने से नीचे गिर गया।

चलाया रेस्क्यू अभियान

युवक के झरने से नीचे गिरने की सूचना पर मौजूद लोगों में अफरा तफरी का माहौल बन गया। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। लेकिन 7 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में अभी तक युवक का कोई पता नहीं चल पाया है। बाद में अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन को रोक दिया गया। अब मंगलवार को दोबारा से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जाएगा और युवक की तलाश की जाएगी।

झरने से नीचे से नीचे गिरा

दरअसल, युवक सोशल मीडिया पर रील बनाने के चक्कर में वह झरने में उतर गया और उसका संतुलन बिगड़ गया और पैर पानी में फिसल गया। हालांकि युवक ने जान बचाने के लिए सुरक्षा के लिए लगाई गई चेन को भी पकड़ा। लेकिन पानी का तेज बहाव होने के कारण उसके हाथ से चेन फिसल गई और करीब 100 फीट पानी में बहता हुआ 150 फीट ऊंचे झरने से नीचे गिर गया। युवक की पहचान भीलवाड़ा के भवानी नगर निवासी कन्हैयालाल रैगर के रूप में हुई है।

मौके पर पहुंची पुलिस

युवक के झरने से गिरने की सूचना पर पुलिस और बेगू एसडीएम मौके पर पहुंचे और युवक की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। पुलिस ने बताया कि फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन को रोक दिया गया, अब मंगलवार को दोबारा से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू होगा।

यह भी पढ़े- Rajasthan Weather Update: प्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, पाली में बाढ़ जैसे हालात!

Bhilwara News: नाबालिग बेटी के साथ अश्लील हरकतें कर रहा शराबी पिता, उलाहना देने पर पत्नी के साथ की मारपीट, हुआ फरार

Tags :
Chittorgarh Newschittorgarh news in hindichittorgarh news todayChittorgarh viral Videoचित्तौड़गढ़ में झरने से गिरा युवकझरने से गिरा युवकयुवक का फिसला पैर
Next Article