Jaisalmer: खेलते-खेलते लापता हुए दो बच्चे...7 घंटे बाद पड़ोसी के घर के टैंक में मिली लाश ? नहीं खुला मौत का राज
Children Death Remains Mystery Jaisalmer: जैसलमेर में घर के बाहर खेलते-खेलते दो मासूम बच्चे अचानक लापता हो गए। घर वालों ने तलाश की तो 7 घंटे बाद पड़ोसी के घर के पानी के टैंक में दोनों बच्चों की लाश मिली। जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने दोनों के शव मोर्चरी पहुंचाए। मगर दोनों बच्चे खेलते-खेलते पड़ोसी के घर क्यों पहुंचे ? दोनों की मौत के पीछे क्या राज है? (Children Death Remains Mystery Jaisalmer) इस बात का खुलासा अभी नहीं हो पाया है। अभी पुलिस मामले की जांच कर रही है।
खेल रहे थे बच्चे, 7 घंटे बाद टांके में मिली दोनों की लाश
दो बच्चों की रहस्यमयी मौत का यह मामला जैसलमेर की बबर मगरा कच्ची बस्ती का है। यहां शौकत खान का बेटा आदिल और पीर बक्स का बेटा हसनैन घर के बाहर खेल रहे थे। 6 साल की उम्र के यह दोनों बच्चे घर के बाहर खेलते खेलते अचानक गायब हो गए। काफी देर बाद भी बच्चे नजर नहीं आए, तो परिजनों को चिंता हुई। परिजनों ने दोनों बच्चों को तलाशना शुरू किया। करीब 7 घंटे तलाशने के बाद पड़ोसी के घर में बने पानी के टांके में दोनों बच्चों की लाश मिली। जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
हत्या या हादसा ? मौत का रहस्य सुलझाने में जुटी पुलिस
दो बच्चों की लाश पानी के टांके में मिलने की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों शवों को टांके से निकलवाकर मोर्चरी पहुंचाया। जहां दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। इधर, परिजनों ने इस मामले में हत्या की आशंका जताई है। परिजनों का कहना है कि दोनों बच्चों के शरीर पर चोट के निशान हैं। एक बच्चे के गले और दूसरे बच्चे के सिर पर चोट के निशान मिले हैं। फिलहाल पुलिस दोनों बच्चों की हत्या का रहस्य सुलझाने में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें:Banswara: भील प्रदेश पर क्या बोले राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ? बांसवाड़ा में दिया बयान
यह भी पढ़ें:Kota: इन 53 गांवों में पहली बार बजेगी मोबाइल की घंटी...लेकिन कब? जानिए पूरा प्लान!
.