Child Kidnapping Case Kota: बच्चे को बनाना चाह रहे थे मदारी खेल का जमूरा, 10 साल पहले अपहरण हुआ बच्चा भी मिला...
Child Kidnapping Case Kota: जयपुर, राजस्थान। कुछ दिन पहले कोटा रेलवे स्टेशन से अपहरण हुए बच्चे को जयपुर जीआरपी पुलिस ने बरामद कर लिया है। रेलवे स्टेशन पर बच्चे को बेंच पर बैठा कर खुद टिकट लेने की लाइन में लगे कोटा के कैथून के पिता जब टिकट लेकर वापिस बच्चे के पास पहुंचे तो वहाँ से बच्चा गायब मिला। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज में बच्चे को कुछ लोग लेकर जाते दिखाई दिये। अब पुलिस अधिकारी ने बताया कि बच्चे का अपहरण करने वाले 5 लोगों को पकड़ा गया है जिसमें एक महिला भी शामिल है। इसमें मानव तस्करी का एंगल भी प्रथम दृष्टया नज़र आ रहा है।
मदारी का जमूरा बनाने के लिए किया अपहरण
पुलिस की शुरुआती पूछताछ में गिरफ्तार हुए आरोपियों ने बताया कि वो मदारी के खेल दिखाते हैं। इसमें जमूरा बनाने के लिए छोटे बच्चे का इस्तेमाल करते हैं। इसलिए उस बच्चे को रेलवे स्टेशन पर अकेला पा कर उठाया था। कोटा से ये लोग भोपाल चले गए थे। इस दौरान पुलिस ने जांच के लिए 470 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले और इनके हर मोमेंट पर नज़र बनाए हुए थे। कोटा रेलवे स्टेशन से बच्चा उठाने के बाद कोटा के ही करीब एक ढाबे पर पूरी रात रहे। सही मौका पा कर इनको बच्चे समेत गिफ़्तार किया गया है।
हरियाणा के रहने वाले हैं मदारी गैंग के सदस्य
पुलिस ने शुरुआती जांच और पूछताछ में पाया कि बच्चा चोरी करने वाले सभी सदस्य हरियाणा के रहने वाले हैं। एडीजी जीआरपी पुलिस अनिल पालीवाल ने कहा कि गिफ़्तार किए गए सभी आरोपी हरियाणा के भिवाड़ी के रहने वाले हैं। मदारी का खेल दिखाने का काम करते हैं, उसी के लिए इन्हें छोटे बच्चे का अपहरण किया। पुलिस अधिकारी अनिल पालीवाल ने बताया कि इसी बच्चा चोर ग्रुप के पास 10 साल पहले भी गायब हुए एक बच्चा मिला है। उस बच्चे के परिवार से भी संपर्क किया जा रहा है। ये अभी जांच का विषय है जो धीरे धीरे इनसे मिली इन्फॉर्मेशन से पता चलेगा कि ये मामला कहीं किसी मानव तस्करी गैंग से तो नहीं जुड़ा हुआ।
ये भी पढ़ें : Medical News Jaipur: जयपुर में बच्चे को लगा साढ़े 17 करोड़ का इंजेक्शन, करीब 23 महीने के हृदयांश को मिली संजीवनी
.