Chikungunya in Bundi: बूंदी में बारिश के बाद अब चिकनगुनिया का प्रकोप, घर-घर में मरीज...अस्पताल में नहीं हो रही जांच!
Chikungunya in Bundi: रियाजुल हुसैन। मौसम में बदलाव हो रहा है, जिसके बाद अब चिकनगुनिया जैसी बीमारी ने अपने पैर पसारना शुरू कर दिया है। शहर के नैनवा रोड स्थित जवाहर नगर में कई लोग पिछले कई दिनों से चिकनगुनिया से पीड़ित बताए जा रहे हैं। क्षेत्र में चिकनगुनिया प्रकोप को देखते हुए जिला कलेक्टर के निर्देश पर चिकित्सा विभाग ने क्षेत्र में लोगों के ब्लड सैंपलिंग की है।
हालांकि, जिला अस्पताल में होने वाली निशुल्क जांच योजना में चिकनगुनिया बीमारी की जांच नहीं होने से लोगों के सामने दोहरी परेशानी आ रही है। क्षेत्र वासियों का आरोप है कि पिछले कई माह से लोग चिकनगुनिया जैसी घातक बीमारी से पीड़ित चल रहे हैं बार-बार चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को सूचित करने के बाद भी ना तो किसी की सैंपल लिंक कराई गई है और ना ही इस बीमारी की रोकथाम के लिए कोई ठोस प्रयास किये जा रहे हैं। चिकित्सा विभाग की लापरवाही के चलते धीरे-धीरे करके जवान नगर के अधिकांश लोग चिकनगुनिया की चपेट में आ चुके हैं।
#Bundi: शहर में चिकनगुनिया का बढ़ता प्रकोप, जिला अस्पताल में नही जांच की सुविधा, सामने आए कई मामले
बूंदी शहर मौसम में हो रहा है बदलाव के बाद अब चिकनगुनिया जैसी बीमारी में अपने पैर पसारना शुरू कर दिया है शहर के नैनवा रोड स्थित जवाहर नगर में कई लोग पिछले कई दिनों से चिकनगुनिया से… pic.twitter.com/zgpAoKDeeX
— Rajasthan First (@Rajasthanfirst_) August 27, 2024
जिला अस्पताल में नहीं जांच की सुविधा, कैसे होगा मरीजों का इलाज
मामले को लेकर जब जिला अस्पताल की पैथोलॉजी लैब में जानकारी की तो सामने आया कि राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही निशुल्क जांच योजना में 54 प्रकार की जांच की जाती है, लेकिन इसमें चिकनगुनिया की जांच शामिल नहीं है। ऐसे में अगर कोई जिला अस्पताल में जांच करवाने आता भी है तो उसे वापस लौटते हुए निजी लेबों पर जाकर टेस्ट करवानी पड़ रही है। लैब में यह भी सामने आया कि पिछले करीब तीन माह से किडनी, लीवर जैसी भयंकर बीमारियों एवं अन्य कई प्रकार की जांच रीजेंट नहीं होने से बंद पड़ी हुई है।
पीएमओ को नहीं चिकनगुनिया के प्रकोप की खबर
चिकनगुनिया के प्रकोप को लेकर जब इस संबंध में अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर प्रभाकर विजय से जानकारी ली तो उनका कहना था कि उन्हें मामले की कोई जानकारी नहीं है। पीएम ने बताया कि यह सही है कि नि:शुल्क जाती योजना में चिकनगुनिया की जांच शामिल नहीं है। उन्होंने बताया कि जवान नगर में अगर कोई टीम सैंपलिंग करने गई है तो वह सीएमएचओ के निर्देश पर गई होगी। अगर सरकार के निर्देश मिलेंगे तो जिला अस्पताल में जल्द ही चिकनगुनिया की जांच भी शुरू करवा दी जाएगी।
गंभीर नहीं जिला प्रशासन, कलेक्टर, एसडीएम ने नहीं उठाया फोन
क्षेत्रीय पार्षद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टीकम जैन का आरोप है कि चिकनगुनिया जैसी भयंकर बीमारी क्षेत्र के लोगों को अपने आगोश में लेती जा रही है, लेकिन जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग का कोई ध्यान नहीं है। पार्षद जैन ने बताया कि पिछले कई दिनों से क्षेत्र के लोग चिकनगुनिया से पीड़ित हैं, मामले को लेकर जब उन्होंने जिला कलेक्टर को कॉल किया तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया। इसके बाद उन्होंने एसडीएम को भी मामले से अवगत करवाना चाहा लेकिन उन्होंने भी उनका कॉल अटेंड नहीं किया। बाद में एडीएम सिटी से उनकी बात हुई इसके बाद चिकित्सा विभाग द्वारा क्षेत्र में लोगों की सैंपलिंग के लिए टीम भेजी है। जैन ने बेहद अफसोस जताते हुए कहा कि जिला अस्पताल में चिकनगुनिया की जांच ही नहीं है, ऐसे में लोगों को या तो निजी लैब्स पर या फिर कोटा जाकर चिकनगुनिया की जांच करवानी पड़ रही है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द जिला अस्पताल सहित सभी सीएससी, पीएससी पर चिकनगुनिया की जांच शुरू करवाए।
सूचना पर पहुँचे सीएमएचओ
जवाहर नगर क्षेत्र में चिकनगुनिया बीमारी के प्रकोप की जानकारी के बाद सीएमएचओ डॉक्टर ओपी सांभर पहुंचे और लोगों से सावधानी बरतनी की अपील की। सीएमएचओ ने राजस्थान फर्स्ट को बताया कि क्षेत्र में चिकनगुनिया का प्रकोप सामने आया है। हालांकि, जानकारी के बाद तत्काल चिकित्सा टीमों को क्षेत्र में सर्वे पर लगा दिया गया है। लोगों की सैंपलिंग भी करवाई जा रही है। सीएमएचओ ने यह भी बताया कि जल्द ही जिला अस्पताल में चिकनगुनिया की जांच भी शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान में पहुंचकर लोगों से गंदा पानी जमा नहीं होने की अपील की। क्षेत्र के निवासी महेश शर्मा, ओमप्रकाश नामा, सत्यनारायण व्यास, विपुल शर्मा, राजेश शर्मा, वैभव शर्मा सहित कई लोगों ने सीएमएचओ से क्षेत्र में फॉगिंग करवाने और ज्यादा से ज्यादा सैम्पलिंग करवाने की मांग की। क्षेत्र वासियों ने बताया कि चिकित्सा विभाग जल्द से जल्द चिकनगुनिया जैसी गंभीर बीमारी की जांच शुरू करवाए।
यह भी पढ़ें: Kota Shiv Mandir: रामगंजमंडी में अज्ञात व्यक्ति ने तोड़ा शिवलिंग, चप्पलों के नीचे दबाई मूर्तियां, भक्तों में भारी रोष
.