CHC Power Failure Sirohi : हेल्थ सेंटर की बिजली गुल, ऑक्सीजन मशीन बंद होने से 6 बच्चों को शिफ्ट करना पड़ा सिरोही
CHC Power Failure Sirohi : सिरोही। जिले में आबूरोड शहर के सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर गुरुवार दोपहर अचानक बिजली आपूर्ति ठप हो गई। इस सीएचसी की न्यू बोर्न चाइल्ड केयर यूनिट में कुछ ऐसे बच्चे भी भर्ती थे, जिन्हें ऑक्सीजन दी जा रही थी। बिजली आपूर्ति ठप होने के बाद इन छह बच्चों को सिरोही जिला अस्पताल शिफ्ट करना पड़ा।
आबूरोड सीएचसी में अचानक बंद हुई बिजली
सिरोही जिले के आबूरोड की सीएचसी की स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट की बिजली सप्लाई तकनीकी खामी के चलते बन्द हो गई। जिसके चलते यहां एडमिट कम ऑक्सीजन लेवल वाले बच्चों को सिरोही जिला अस्पताल शिफ्ट किया गया है। अस्पताल प्रभारी पीएन गुप्ता ने बताया कि अस्पताल की न्यू बोर्न केयर यूनिट में गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे बिजली सप्लाई बन्द हो गई। जिसके चलते ऑक्सीजन मशीन व अन्य बिजली से संचालित उपकरण बन्द हो गए। इसके बाद तकनीकी कर्मचारियों ने बिजली लाइन में आए फॉल्ट को ढूंढने की कोशिश शुरू की। मगर देर शाम तक फॉल्ट नहीं मिल पाया।
कम ऑक्सीजन लेवल वाले 6 बच्चे सिरोही शिफ्ट
हेल्थ सेंटर में 6 ऐसे बच्चे भी भर्ती थे, जिन्हें ऑक्सीजन दी जा रही थी। बिजली गुल होने से ऑक्सीजन मशीन बंद हो गई। ऐसे में इन बच्चों को तुरंत सिरोही के जिला अस्पताल में शिफ्ट किया गया।
बिजली आने पर वापस लाए जाएंगे बच्चे
राजकीय अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ भरत बामनिया ने बताया कि चाइल्ड केयर यूनिट में छह और बच्चे भी भर्ती हैं, हालांकि यह स्वस्थ हैं। जिसके चलते इन्हें शिफ्ट नहीं किया गया। जिन बच्चों को सिरोही जिला अस्पताल शिफ्ट किया गया है, उन्हें भी बिजली आपूर्ति बहाल होने पर सीएचसी लाया जाएगा।
यह भी पढ़ें : भीलवाड़ा से नवनिर्वाचित सांसद से राजस्थान फर्स्ट की खास बातचीत, कहा- मोदी जी को जाता है इस जीत का
सीएचसी में बिजली गुल होने से मरीज हुए परेशान
आबूरोड सिरोही जिले का सबसे बड़ा शहर है। यहां की सीएचसी में आसपास के इलाके के लोग भी आते हैं। ऐसे में सीएचसी की बिजली आपूर्ति ठप होने से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़ें : मेरा चुनाव कार्यकर्ताओं ने लड़ा...." जालौर के नवनिर्वाचित सांसद लुंबाराम चौधरी ने बताया गहलोत के बेटे का
यह भी पढ़ें : रोहित गोदारा: करणी सेना प्रमुख हत्याकांड के 'मास्टरमाइंड' की कहानी, कैसे बना एक टेक्नीशियन से देश का
.