राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Chandipura Virus Death: राजस्थान में चांदीपुरा वायरस का कहर! अब दूसरे मासूम की मौत...अलर्ट मोड पर प्रशासन

Chandipura Virus Death: (प्रेम कुमार) देश के अन्य राज्यों के बाद अब राजस्थान में भी चांदीपुरा वायरस अपने पैर फैला रहा है। अभी तक राज्य में इस वायरस के चलते दो बच्चों की मृत्यु हो चुकी है। पहला मामला लगभग...
02:25 PM Aug 09, 2024 IST | Rajasthan First

Chandipura Virus Death: (प्रेम कुमार) देश के अन्य राज्यों के बाद अब राजस्थान में भी चांदीपुरा वायरस अपने पैर फैला रहा है। अभी तक राज्य में इस वायरस के चलते दो बच्चों की मृत्यु हो चुकी है। पहला मामला लगभग एक माह पूर्व 15 जुलाई को आया था जिसमें उदयपुर निवासी एक बच्चे की मृत्यु हो गई थी और दूसरा मामला कल देर रात का है जिसमें शाहपुरा की रहने वाली बच्ची की इस वायरस के चलते मौत हो गई।

अब तक मिली जानकारी के अनुसार शाहपुरा जिले के इटड़िया गांव की रहने वाली दो साल की मासूम बच्ची इशिका पुत्री हेमराज कीर ने विगत मध्य रात्रि में चांदीपुरा वायरस से संक्रमित होने के बाद दम तोड़ दिया है। परिजन शव को अहमदाबाद से लेकर गांव पहुंच रहे है। खबर मिलते ही जिला प्रशासन अलर्ट मोड़ पर आ गया है।

राजस्थान में तीसरा मामला है चांदीपुरा वायरस का

जिला प्रशासन व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच रहे है। चांदीपुरा संक्रमण का शाहपुरा जिले का प्रथम व प्रदेश का तीसरा मामला होने से राज्य सरकार भी सुपरवीजन रख रही है। संकमण की उत्पति को लेकर कोई प्रमाणिक जानकारी नहीं आई है परन्तु प्रारभिंक जानकारी में गांव में ही इसकी उत्पत्ति होना बताया जा रहा है।

चार अगस्त को बुखार से ग्रसित बालिका का 6 अगस्त को अहमदाबाद में टेस्ट हुआ जिसमें चांदीपुरा वाईरस (Chandipura Virus Death) की पुष्टि हुई। बालिका इशिका पुत्री हेमराज कीर निवासी इटड़िया का उपचार अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल में चल रहा था विगत मध्य रात्रि में उसने दम तोड़ दिया। परिवारजन उसके शव को लेकर गांव पहुंच रहे है।

अब तक 1770 लोगों की हुई जांच

बालिका के निधन की सूचना के बाद शाहपुरा जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत, सीएमएचओ डॉ. वी. डी. मीणा, फूलियाकलां एसडीएम राजकेश मीना सहित आला अधिकारी इटडिया के लिए रवाना हो गए हैं। जिला कलेक्टर ने बताया कि मेडिकल प्रोटोकोल के तहत शव का अंतिम संस्कार कराया जायेगा। इस संबंध में स्थानीय प्रशासन को निर्देशित किया गया है।

समूचे गांव एव आस-पास के क्षेत्रों में मेडिकल टीम सर्वे कर रही है। वहां के उप स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सकों की टीम को तैनात किया हुआ है। अब तक गांव के 302 घरों का सर्वे कर 1770 लोगों की स्वास्थ्य जांच की जा चुकी है जिसमें कुछ लोगों को पेट दर्द, बुखार, उल्टी एवं दस्त की शिकायत मिली है, हालांकि वे सामान्य मरीज बताए जा रहे हैं। चिकित्सा विभाग ने मृतका के घर तथा उसके आसपास के इलाकों में दवा का छिड़काव करवाया है।

नहीं मिला संक्रमण का कोई रिकॉर्ड 

राज्य सरकार द्वारा इस संक्रमण के संबंध में निर्धारित मानदंडों की पालना करायी जा रही है। संक्रमण की उत्पत्ति के संबंध में मेडिकल टीम जांच कर रही है। प्रशासन भी अपने स्तर पर ग्रामीणों से जानकारी जुटा रहा है। अभी तक किसी भी संक्रमणग्रस्त क्षेत्र के व्यक्ति के गांव पहुंचने अथवा यहां के किसी व्यक्ति के संक्रमणग्रस्त क्षेत्र में जाकर आने की सूचना नहीं मिली है।

यह भी पढ़ें:

Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बारिश से हाल-बेहाल, इन जिलों में आज भी बारिश का अलर्ट किया जारी

Rajasthan Weather Update: सावन माह में मानसून मेहरबान, मौसम विभाग ने इन जिलों में बारिश की चेतावनी की जारी

Jodhpur:मौत के बाद भी अनीता दे गयी 4 लोगों को जीवन दान

Tags :
chandipura virusChandipura virus deathchandipura virus in Rajasthanchandipura virus NewsRajasthan NewsRajasthan News in HindiShahpura newsshahpura news in hindi
Next Article