धौलपुर में चंबल नदी का रौद्र रूप! जलभराव से टापू पर फंसे बकरी चराने गए 13 लोग, SDRF ने कड़ी मशक्कत से बचाया
Dholpur News: धौलपुर। राजस्थान में लगातार बारिश से चंबल नदी भी उफान पर आ गई है। बुधवार देर रात पशुओं को चराने गए 13 लोग अचानक चंबल में पानी आ जाने से टापू पर फंस गए। हालांकि SDRF ने कड़ी मशक्कत के बाद सभी को सकुशल पानी से बाहर निकाल लिया।
#Dholpur :- जानवर चराना पड़ा महंगा, बच्चों सहित 13 लोग चंबल नदी में फंसे
धौलपुर जिले में बिछिया गांव पशुओं को चराने गए 8 बच्चों समेत 5 ग्रामीण चंबल में आए उफान की वजह से टापू पर फंसे। एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू किया।@DmDholpur @DholpurPolice @PoliceRajasthan @SDRFRaj #SDRF… pic.twitter.com/Nx0TafEC2O
— Rajasthan First (@Rajasthanfirst_) September 12, 2024
चंबल नदी में टापू पर फंसे 13 लोग
चंबल नदी के कैचमेंट एरिया में बारिश का दौर लगातार जारी है। जिससे चंबल नदी में पानी की भारी आवक हो रही है और चंबल उफान पर है। इस बीच बुधवार को बिछिया और डावाई की खार गांव के पास कुछ लोग पशुओं को चराने गए थे, तभी बारिश की वजह से चंबल नदी का जलस्तर बढ़ने लगा और पशुओं को चराने गए 13 लोग टापू पर फंस गए।(Dholpur News)
8 बच्चों सहित सभी लोगों को सुरक्षित निकाला
चंबल में उफान आने की वजह से टापू पर फंसे 13 लोगों में 8 बच्चे भी शामिल थे। 13 लोगों के टापू पर फंसने की सूचना से ग्रामीण घबरा गए। उन्होंने प्रशासन को सूचना दी। जिला प्रशासन के निर्देश पर SDRF की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद टापू पर फंसे लोगों को बचाने के प्रयास शुरू हुए।
SDRF ने रात 2 बजे तक चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन
कोतवाली थाना प्रभारी प्रवेंद्र कुमार रावत ने बताया कि करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद टापू पर फंसे सभी 13 लोगों को सकुशल बचा लिया गया है। कलेक्टर श्रीनिधि बीटी और SP सुमित मेहरडा के निर्देश पर SDRF ने रात 2 बजे सभी ग्रामीणों को टापू से निकालकर सुरक्षित जगह पहुंचा दिया।(Dholpur News)
प्रशासन की अपील के बावजूद जोखिम में जान
राजस्थान में इस बार लगातार बारिश हो रही है, जिससे नदी-नालों में पानी आ रहा है। इसे देखते हुए पुलिस- प्रशासन की ओर से लोगों से नदी-नालों के बहाव क्षेत्र से दूर रहने की अपील की जा रही है। मगर इसके बावजूद कुछ लोग जान जोखिम में डालकर बहाव क्षेत्र के नजदीक पहुंच जाते हैं।
यह भी पढ़ें : राजस्थान में बारिश का दौर आज भी ! सवाईमाधोपुर-अजमेर में बाढ़ जैसे हालात, जानें आपके जिले का हाल
यह भी पढ़ें :25 साल बाद छलका गिरी नंदा बांध...ढोल-मंजीरों से स्वागत, महिलाओं ने गाए मंगल गीत
.