राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

रेलवे नौकरी में बड़ा फर्जीवाड़ा! CBI ने राजस्थान के 3 जिलों में छापे मारे, अब तक का सबसे बड़ा खुलासा?

रेलवे भर्ती में फर्जीवाड़े का एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें परीक्षा में डमी अभ्यर्थी को बैठाकर एक महिला को अवैध रूप से नौकरी दिलाने का बड़ा खुलासा हुआ है।
01:02 PM Feb 08, 2025 IST | Rajesh Singhal

CBI Raid in Rajasthan: रेलवे भर्ती में फर्जीवाड़े का एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें परीक्षा में डमी अभ्यर्थी को बैठाकर एक महिला को अवैध रूप से नौकरी दिलाने का बड़ा खुलासा हुआ है। इस गड़बड़ी को लेकर सीबीआई की टीमों ने कोटा, करौली और अलवर में छापेमारी कर आरोपियों के ठिकानों पर सख्त कार्रवाई की है। (CBI Raid in Rajasthan)मामले की गंभीरता को देखते हुए सीबीआई अब रेलवे अधिकारियों की मिलीभगत की भी जांच कर रही है। दस्तावेजों की गहन पड़ताल जारी है, जिससे इस घोटाले से जुड़े अन्य बड़े नाम भी सामने आ सकते हैं। क्या यह सिर्फ एक मामला है, या इसके पीछे एक संगठित रैकेट काम कर रहा है? सीबीआई की कार्रवाई से पूरे सिस्टम में हलचल मच गई है!

डमी अभ्यर्थी के जरिए महिला को मिली नौकरी

रेलवे भर्ती में फर्जीवाड़े का एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें परीक्षा में डमी अभ्यर्थी को बैठाकर एक महिला को अवैध रूप से नौकरी दिलाने का बड़ा खुलासा हुआ है। इस गड़बड़ी को लेकर सीबीआई की टीमों ने कोटा, करौली और अलवर में छापेमारी कर आरोपियों के ठिकानों पर सख्त कार्रवाई की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीबीआई अब रेलवे अधिकारियों की मिलीभगत की भी जांच कर रही है। दस्तावेजों की गहन पड़ताल जारी है, जिससे इस घोटाले से जुड़े अन्य बड़े नाम भी सामने आ सकते हैं। क्या यह सिर्फ एक मामला है, या इसके पीछे एक संगठित रैकेट काम कर रहा है? सीबीआई की कार्रवाई से पूरे सिस्टम में हलचल मच गई है!

पत्नी ने छोड़ा तो पति ने खोला घोटाले का राज

एक अन्य मामले में कोटा में करीब एक पखवाड़े पहले मनीष मीणा ने पत्नी सपना मीणा को रेलवे में नौकरी से बर्खास्त करने की मांग की थी। उसने बताया कि 2019 में आरआरबी बोर्ड अजमेर से ग्रुप डी की भर्ती में उसकी पत्नी ने ऑनलाइन आवेदन किया था। आवेदन के समय सपना का फोटो, साइन और फिंगर प्रिंट मिक्सिंग करके लगाए गए थे।

15 लाख में हुई थी फर्जी भर्ती

बोर्ड ने 2023 में परीक्षा आयोजित की थी, जिसमें सपना की जगह डमी अभ्यर्थी ने परीक्षा दी। रेलवे में कार्यरत एक रिश्तेदार ने नौकरी दिलाने के एवज में 15 लाख रुपए लेकर डमी अभ्यर्थी से परीक्षा दिलवाई और वेरिफिकेशन व मेडिकल भी उसी से करवाया। फर्जी अभ्यर्थी के फोटो व जानकारी रेलवे के दस्तावेजों में भी दर्ज है।

नौकरी लगने के बाद सपना ने अपने पति को छोड़ दिया, जिससे नाराज होकर मनीष ने इस फर्जीवाड़े की पोल खोल दी। मामले की जांच के बाद रेलवे ने सपना मीणा को निलंबित कर दिया है। सीबीआई इस पूरे मामले से जुड़े अन्य आरोपियों की पहचान करने में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें: महाकुंभ में भजनलाल सरकार की डुबकी से पहले बड़ा सियासी ऐलान? देवनानी बोले- इंतजार कीजिए!

यह भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव में चौंकाने वाला नतीजा? दीया कुमारी बोलीं… इस बार कुछ नया होगा, जानें क्या बोलीं!

Tags :
CBI Investigation Railway ScamCBI Raid in RajasthanDummy Candidate ScamFake Candidate in Examjaipur rajasthan newsRailway Exam FraudRailway Job FraudRailway Recruitment ScamRajasthan Newsफर्जी अभ्यर्थी परीक्षारेलवे नौकरी फर्जीवाड़ारेलवे परीक्षा धोखाधड़ीरेलवे भर्ती भ्रष्टाचारसीबीआई जांच रेलवे घोटालासीबीआई रेड राजस्थान
Next Article