• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

CBI की जांच में सनसनी! रेलवे भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी के आरोपी 3 अधिकारी गिरफ्तार...

पश्चिम मध्य रेलवे मंडल में फैली इस घोटाले में सीबीआई ने 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिनमें रेलवे के तीन कर्मचारियों का नाम भी शामिल है।
featured-img

CBI investigation: रेलवे भर्ती परीक्षा में धांधली का मामला तूल पकड़ता जा रहा है, और अब सीबीआई ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पश्चिम मध्य रेलवे मंडल में फैली इस घोटाले में सीबीआई ने 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिनमें रेलवे के तीन कर्मचारियों का नाम भी शामिल है। जांच में दो कर्मचारियों को दोषी पाया गया है, (CBI investigation)जिसके बाद रेलवे मंडल ने उन्हें निलंबित कर दिया। अब सीबीआई इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है, और जल्द ही मामले में नए खुलासे हो सकते हैं।

सीबीआई का बड़ा कदम

रेलवे भर्ती परीक्षा में हुए फर्जीवाड़े के मामले में अब सीबीआई ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इस घोटाले में सात आरोपियों पर मामला दर्ज किया गया है, जिसमें पश्चिम मध्य रेलवे के कर्मचारियों सहित कुछ अन्य लोग शामिल हैं। सीबीआई ने अब तक तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।

शिकायत से हुआ मामला उजागर

यह मामला तब उजागर हुआ जब सपना मीणा के पति ने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पति ने आरोप लगाया कि सपना ने 15 लाख रुपये देकर डमी उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा और फिटनेस टेस्ट में शामिल कर नौकरी हासिल की। इस शिकायत के बाद रेलवे ने जांच शुरू की और स्थानीय पुलिस ने भी कार्रवाई की।

रेलवे प्रशासन का एक्शन

इस पूरे मामले में जांच के दौरान रेलवे ने दो कर्मचारियों को निलंबित कर दिया था और फिर रेलवे विजिलेंस टीम को जांच का जिम्मा सौंपा। अब, सीबीआई ने मामले में एंट्री करते हुए जांच को और तेज कर दिया है, जिससे आरोपी कर्मचारियों और अन्य संदिग्धों पर कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें: मंत्री अविनाश गहलोत की सफाई....‘मैंने कुछ नया नहीं कहा, वही दोहराया जो पहले कहा जा चुका है’!

यह भी पढ़ें: राजनीति कोई रियलिटी शो नहीं, अनुभव से चलती है सरकार!’, गहलोत ने भजनलाल को घेरा

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो