राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan: CBI की चित्तौड़गढ़ में रेड...नारकोटिक्स इंस्पेक्टर, दलाल को पकड़ा, 3 लाख की रिश्वत लेने का आरोप

चित्तौड़गढ़ में CBI ने नारकोटिक्स इंस्पेक्टर और दलाल को 3 लाख की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
05:36 PM Nov 22, 2024 IST | Rajasthan First
featuredImage featuredImage

CBI Action Chittorgarh: राजस्थान में CBI जयपुर की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। CBI ने चित्तौड़गढ़ में नारकोटिक्स इंस्पेक्टर को तीन लाख की रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार किया है। (CBI Action Chittorgarh) आरोपी ने दलाल के जरिए रिश्वत ली थी। दोनों को पकड़ने के बाद CBI की ओर से चित्तौड़गढ़ मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। जहां से दोनों को ट्रांजिक्ट रिमांड पर सौंपा गया है।

CBI ने चित्तौड़गढ़ में कहां मारा छापा ?

चित्तौड़गढ़ नारकोटिक्स के इंस्पेक्टर के खिलाफ जयपुर CBI को शिकायत मिली थी। जिसमें बताया गया था कि एक मामले के निपटारे के लिए आरोपी उससे रिश्वत मांग रहे हैं। शिकायत के सत्यापन के बाद CBI टीम बुधवार रात को ही चित्तौड़गढ़ पहुंच गई। इस बीच निरीक्षक आदर्श योगी ने बिचौलिए केशव के माध्यम से रिश्वत ली। इसके तीन लाख रुपए की रिश्वत लेने की बात सामने आई।

नारकोटिक्स इंस्पेक्टर, दलाल गिरफ्तार

इसके बाद गुरुवार दोपहर में CBI की टीम ने आदर्श योगी को चित्तौड़गढ़ के नारकोटिक्स कार्यालय खंड तृतीय से हिरासत में ले लिया। इससे टीम ने पूछताछ की। गिरफ्तार किए नारकोटिक्स निरीक्षक और बिचौलिए को चित्तौड़गढ़ में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के कोर्ट में पेश किया। सीबीआई की टीम ने ट्रांजिक्ट रिमांड मांगा। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संतोष कुमार बैरवा ने आरोपियों को ट्रांजिक्ट रिमांड पर सौंपने के आदेश दिए हैं। इसके बाद टीम आरोपितों को न्यायालय से लेकर रवाना हो गई।

आरोपियों के ठिकानों पर भी किया सर्च

CBI ने नारकोटिक्स इंस्पेक्टर और बिचौलिए को पकड़ने के बाद आरोपी के ठिकानों पर सर्च भी किया। बताया जा रहा  है कि CBI टीम की ओरसे नारकोटिक्स इंस्पेक्टर आदर्श योगी के चित्तौड़गढ़ और बीकानेर स्थित घर और ऑफिस की तलाशी ली गई। जहां से कुछ दस्तावेज मिले हैं। फिलहाल CBI की ओर से आरोपी इंस्पेक्टर और बिचौलिए के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें: Rajasthan: 'लूणी नदी में रासायनिक पानी छोड़ने पर कार्रवाई क्यों नहीं ?' राजस्थान हाईकोर्ट ने मांगा जवाब

यह भी पढ़ें: Rajasthan By-Election Result 2024: फलोदी सट्टा बाजार की भविष्यवाणी! नतीजों से पहले सियासी हलचल, किसकी बढ़ी टेंशन?

Tags :
CBI Action ChittorgarhchittorgarhRajasthan Newsचित्तौड़गढ़ न्यूज़चित्तौड़गढ़ में सीबीआई का छापाराजस्थान न्यूज़