Khinvsar MLA Hanuman Beniwal: विधायक हनुमान बेनीवाल पर मुकदमा दर्ज, CID-CB करेगी मामले की जांच
Khinvsar MLA Hanuman Beniwal नागौर : लोकसभा चुनावों में इंडी गठबंधन के प्रत्याशी, रालोपा सुप्रीमो व खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल पर कुचेरा पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। मतदान के दिन कुचेरा में हनुमान बेनीवाल को लेकर भाजपा प्रत्याशी डॉ. ज्योति मिर्धा ने धारा 144 के उल्लंघन की शिकायत की थी।
शिकायत में रालोपा प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल द्वारा समर्थकों के साथ कुचेरा बस स्टैंड पर आम सड़क पर बिना अनुमति सभा करने का उल्लेख था। शिकायत की जांच के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर कुचेरा थानाधिकारी ने मुकदमा दर्ज करवाया है। कुचेरा के कसनाऊ रोड निवासी कैलाश मिर्धा ने भी धारा 144 के उल्लंघन की शिकायत जिला निर्वाचन अधिकारी से की थी।
धारा 144 के उल्लंघन का मामला
बचाया जाता है कि इस मामले में शिकायत की जांच के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण कुमार पुरोहित के निर्देश पर कुचेरा थानाधिकारी मुकेश कुमार ने की और मुकदमा दर्ज करवाया है। (Khinvsar MLA Hanuman Beniwal) कुचेरा के कसनाऊ रोड निवासी कैलाश मिर्धा ने भी धारा 144 के उल्लंघन की शिकायत जिला निर्वाचन अधिकारी से की थी।
यह भी पढ़े: राजस्थान में अज्ञात वाहन ने कार को मारी जोरदार टक्कर, छह की दर्दनाक मौत
मामले में आगे की जांच सीबीआई करेगी
हनुमान बेनीवाल वर्तमान में खींवसर विधानसभा सीट से विधायक हैं, इसलिए मामले की आगे की जांच सीआईडी सीबी करेगी। कुचेरा थानाधिकारी मुकेश कुमार ने आईपीसी की धारा 143, 147, 188 और धारा 283 के तहत हनुमान बेनीवाल के विरूद्ध गैरकानूनी सभा करने, बल व हिंसा का प्रयोग करने, सार्वजनिक रास्ता रोकने, आचार संहि ता का उल्लंघन करने का मुकदमा दर्ज करवाया है। (Khinvsar MLA Hanuman Beniwal) मूल एफआईआर जिला पुलिस अधीक्षक नागौर के जरिए सीआईडी सीबी जयपुर को अनुसंधान के लिए भेजी गई है।
यह भी पढ़े: टूटे छप्पर के नीचे कैसे तैयार होगा भविष्य ? खुले आसमान के नीचे पढ़ने को मजबूर बच्चे
दरअसल, प्रथम चरण के मतदान के दौरान नागौर के कुचेरा में दोपहर के समय फर्जी मतदान का आरोप लगाते हुए भाजपा और आरएलपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई थी। इसमें कुचेरा नगर पालिका के अध्यक्ष तेजपाल मिर्धा के सिर पर चोट लगी थी। इसी बात को लेकर 19 अप्रैल की शाम को बेनीवाल ने कुचेरा में थाने के घेराव की चेतावनी दी और खुद बेनीवाल कुचेरा गए थे। (Khinvsar MLA Hanuman Beniwal) यहां बेनीवाल ने समर्थकों को संबोधित किया था जिसे लेकर शिकायत दर्ज हुई है।
.