• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

रामदेवरा के दर्शन कर लौट रहे थे उदयपुर के श्रद्धालु, पाली में पिकअप पलटने से 6 लोग घायल

Pali Accident News: पाली। जिले में रामदेवरा की यात्रा करने आए श्रद्धालुओं के साथ हादसा हो गया। सभी यात्री एक पिकअप में सवार थे, रामदेवरा के दर्शन कर लौटते वक्त सड़क हादसा हो गया। जिसमें छह यात्री घायल हो गए।...
featured-img

Pali Accident News: पाली। जिले में रामदेवरा की यात्रा करने आए श्रद्धालुओं के साथ हादसा हो गया। सभी यात्री एक पिकअप में सवार थे, रामदेवरा के दर्शन कर लौटते वक्त सड़क हादसा हो गया। जिसमें छह यात्री घायल हो गए। सभी लोग उदयपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

टायर फटने से पलटी पिकअप ! 6 घायल

पाली में रामदेवरा जातरूओं से भरी एक पिकअप पलट गई। पिकअप पलटने के कारणों की पुलिस जांच कर रही है। शुरुआती तौर पर  गाड़ी का एक्सल टूटने और टायर फटने की वजह से पिकअप पलटने की बात सामने आ रही है। इस हादसे में पिकअप में सवार 6 लोग घायल हो गए।

रामदेवरा के दर्शन करने आए थे सभी लोग

पिकअप में करीब 18 लोग सवार थे। इनमें महिला- पुरुषों के साथ कुछ बच्चे भी शामिल हैं। सभी लोग रामदेवरा के दर्शन करने आए थे। सोमवार को रामदेवरा के दर्शन करने के बाद लौट रहे थे। इस बीच रास्ते में सोनाई मांझी गांव के पास टोल से कुछ दूरी पर इनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई।

उदयपुर के कडावली गांव के हैं यात्री

पिकअप में सवार सभी लोग उदयपुर के गोगुंदा के कडावली गांव से रामदेवरा के दर्शन करने आए थे। सभी लोग 22 अगस्त को गांव से रवाना हुए थे और रामदेवरा के दर्शन करने के बाद आज सोमवार को कडावली गांव लौट रहे थे। मगर रास्ते में यह हादसा हो गया। (Pali Accident News)

पुलिस कर रही हादसे के कारणों की जांच

हाई-वे पर गाड़ी से लोगों की चीख-पुकार सुनकर आसपास रहने वाले लोग मौके पर पहुंचे। लोगों ने टोल कर्मचारियों की मदद से एम्बुलेंस के जरिए सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां घायलों का उपचार किया जा रहा है। फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।(Pali Accident News)

यह भी पढ़ें : Janmashtami 2024: जैसलमेर का वो कुआं, जिसका निर्माण श्रीकृष्ण ने अपने सुदर्शन चक्र से किया था

यह भी पढ़ें : Didwana News: 25 बीघा भूमि पर बनवाई 35 फीट गहरी झील, भामाशाह के जिद और जुनून को लोग कर रहे

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो