राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Jaipur: चूहों ने कुतरा पैर...बच्चे की डेथ ! ब्लड कैंसर पीड़ित बच्चे की मौत से स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट पर उठे सवाल

जयपुर स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में ब्लड कैंसर पीड़ित बच्चे का बीते दिन चूहों ने पैर कुतर दिया, आज बच्चे की मौत हो गई।
01:30 PM Dec 13, 2024 IST | Rajasthan First

Cancer Institute Jaipur: राजस्थान के जयपुर स्थित स्टेट कैंसर इंस्टिट्यूट में 10 साल के बच्चे की मौत सवालों के घेरे में है। (Cancer Institute Jaipur) बच्चा कैंसर अस्पताल में भर्ती था और यहां इलाज के दौरान पिछले दिनों चूहे ने बच्चे का पैर कुतर दिया था। इसके बाद आज इस बच्चे की मौत हो गई। जिसके बाद जयपुर स्थित कैंसर इंस्टीट्यूट की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में बच्चे की मौत

जयपुर स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में भर्ती 10 साल के अंश की आज मौत हो गई। अंश ब्लड कैंसर से पीड़ित था, डॉक्टर्स का कहना है कि उसकी हालत काफी खराब थी। बच्चे को बचाने की बहुत कोशिश की गई, मगर उसे बचा नहीं पाए। इधर, अंश की मौत के बाद अस्पताल की व्यवस्थाओं पर सवालिया निशान लग गया है। क्योंकि अस्पताल में बेतहाशा गंदगी के साथ चूहों का आतंक है।

अस्पताल में चूहों ने कुतरा था बच्चे का पैर

अंश के परिजनों का कहना है कि बच्चे का अस्पताल में इलाज चल रहा था, तभी रात को वह अचानक रोने लगा। हमने कंबल हटाकर देखा तो वहां से चूहा निकलकर भागा। इसके बाद बच्चे को देखा तो दंग रह गए..क्योंकि बच्चे के पैर के अंगूठे को चूहों ने कुतर दिया था और बच्चे के पैर से खून बह रहा था। इसके बाद तुरंत इंस्टीट्यूट प्रशासन को शिकायत की गई। मगर स्टाफ पट्टी बांधकर चला गया। परिजनों का कहना है कि अस्पताल में बेतहाशा गंदगी है और चूहों का भी भारी आतंक है।

अस्पताल की व्यवस्थाओं पर क्यों उठे सवाल

मृत बच्चे के परिजनों का कहना है कि अस्पताल में गंदगी और चूहों के आतंक की वजह अस्पताल प्रशासन की लापरवाही है। बच्चे के परिजनों का कहना है कि चूहों के पैर कुतरने के बाद हमने शिकायत की थी, मगर कोई एक्शन नहीं लिया गया। ऐसे में परिजनों ने खुद ही वार्ड में चूहों को रोकने के लिए छत के कई हिस्सों पर टेप लगाकर छेद बंद करने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि अस्पताल के वार्ड में पंखों पर धूल जमी है, मकड़ी के जाले लगे हैं।

यह भी पढ़ें:खेल किट गड़बड़झाला! बहरोड़ के पूर्व विधायक सहित 8 अधिकारियों के खिलाफ ACB में मामला दर्ज

यह भी पढ़ें:'हम पापा को तो नहीं ला सकते...' ASI सुरेंद्र के बच्चों से मिले गृह राज्य मंत्री, बताया CM कब मिलेंगे?

Tags :
Cancer Institute JaipurJaipur NewsRajasthan NewsRats gnaw child's leg in cancer hospitalstate Cancer Institute Jaipurकैंसर असपताल में चूहों ने कुतरा बच्चे का पैरजयपुर न्यूजराजस्थान न्यूज़स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट
Next Article