Camel Stuck In Car Hanumangarh : कार में घुसा रेगिस्तान का जहाज, बाल- बाल बची ऊंट और कार सवार की जान
Camel Stuck In Car Hanumangarh : हनुमानगढ़। अब आया ऊंट पहाड़ के नीचे, यह कहावत आपने भी खूब सुनी होगी। मगर हनुमानगढ़ में एक ऊंट कार के नीचे आने से बाल बाल बचा। रेगिस्तान के जहाज ऊंट और कार के बीच इतनी जबरदस्त टक्कर हुई कि ऊंट कार में फंस गया। जिसके बाद उसे कड़ी मशक्कत कर बाहर निकाला गया। हालांकि गनीमत रही कि इस हादसे में ऊंट और कार चालक दोनों की जान बाल बाल बच गई।
अंधेरे में सड़क पर नहीं दिखा ऊंट
कार में ऊंट के घुसने का यह मामला हनुमानगढ़ के नोहर के भूकरका गांव का है। जानकारी के मुताबिक शनिवार रात कार में बैठे लोग नोहर की तरफ जा रहे थे। सड़क पर बिल्कुल अंधेरा था। इस अंधेरे में एक ऊंटनी खेतों से निकलकर सड़क पर आ गई।
टक्कर के बाद कार में फंसा ऊंट
नोहर थाना प्रभारी ईश्वरानंद ने बताया कि अंधेरे की वजह से सड़क पर आई ऊंटनी कार चालक को नजर नहीं आई और कार ऊंटनी से टकरा गई। कार और ऊंट के बीच इतनी जबरदस्त टक्कर हुई। जिसके चलते ऊंटनी कार का शीशा तोड़कर उसमें फंस गई।
बाल-बाल बची चालक और ऊंट की जान
गनीमत से इस हादसे में कार चालक और ऊंटनी की जान बाल-बाल बच गई। मगर कार चालक इस घटना से इतना घबरा गया कि उसे तुरंत अस्पताल ले जाना पड़ा। यहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत ठीक होने पर उसे अस्पताल से छुट्टी दी गई।
क्रेन की मदद से कार से निकाला ऊंट
कार से टक्कर के बाद ऊंटनी कार में बुरी तरह फंस गई। काफी कोशिशों के बाद भी ऊंटनी को कार से नहीं निकाला जा सका। इसके बाद क्रेन बुलाई गई। तब जाकर कड़ी मशक्कत के बाद ऊंटनी को कार से निकाला गया। इसके बाद वेटरनरी डॉक्टर को बुलाकर ऊंटनी का इलाज कराया गया।
यह भी पढ़ें : Unique Congratulations To PM Modi : पीएम मोदी को अनोखे अंदाज में दी बधाई, गोल-गप्पे वाले की हो रही वाहवाही
यह भी पढ़ें : Wife Kills Husband Bundi : घर में सो रहा था पति, पत्नी ने कुल्हाडी से काट डाला, बेटा खामोश रहा तो बच गया !