'सड़क नहीं तो वोट नहीं...' विधानसभा उप-चुनाव से पहले टोंक के देवली में क्यों लग रहे ऐसे नारे?
Tonk Devli-Uniara By-Election Boycott: राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव की तैयारी चल रही है। इन सात विधानसभा सीटों में टोंक की देवली-उनियारा सीट भी शामिल है। जहां के लोगों ने विधानसभा उप चुनाव से पहले चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी है। लोगों का कहना है कि वो सड़क सहित कई समस्याओं से परेशान हैं। मगर जनप्रतिनिधि उनकी सुनवाई नहीं कर रहे। ऐसे में मजबूरन उन्हें विधानसभा उप चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी (By Election Boycott Warning Tonk) देनी पड़ी है।
सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त होने से नाराज देवली के ग्रामीण
टोंक के देवली- उनियारा में विधानसभा उप चुनाव से पहले 'रोड नहीं तो वोट नहीं' का नारा सुनाई दे रहा है। देवली गांव के लोगों का कहना है कि वो पटवार हल्का में रास्ते की सुरक्षा के लिए मिट्टी डलवाने की मांग कर रहे हैं। इस छोटी सी मांग को लेकर वो कई बार प्रशासनिक अधिकारियों से मिल चुके हैं। मगर कोई भी सुनवाई नहीं कर रहा। इससे परेशान होकर लोगों ने देवली उपखंड कार्यालय के बाहर आमरण अनशन शुरू किया है और समस्या का समाधान नहीं होने पर विधानसभा उप चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी दी है।
आमरण अनशन कर दी चुनाव बहिष्कार की चेतावनी
ग्रामीणों का कहना है कि नेकचाल तालाब की पाल क्षतिग्रस्त हो गई है। जलभराव की वजह से यहां गड्ढे हो गए हैं। यह गांव को उपखंड मुख्यालय से जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग है। नेकचाल बालाजी मंदिर जाने वाले श्रद्धालु भी यहीं से जाते हैं। 200 मीटर लंबा यह पाल मार्ग गड्ढों की वजह से खतरनाक हो गया है। ग्रामीण पाल पर मिट्टी डलवाकर रास्ता सही करवाने की मांग कर रहे हैं। पिछले दिनों दो बार ज्ञापन देकर जिम्मेदारों का ध्यान आकर्षित करा चुके हैं। मगर समाधान नहीं हुआ। ऐसे में अब ग्रामीणों ने आमरण अनशन कर चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी है।
यह भी पढ़ें:राहुल गांधी पर बड़ा सवाल: 'पप्पू या शातिर रणनीतिकार?' जयपुर में बोले रवनीत बिट्टू, बयान से नहीं हटूंगा