• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

गुजरात से राजस्थान में देव दर्शन करने आए श्रद्धालुओं की बस सिरोही में नदी में गिरी, 40 लोग घायल

Sirohi Bus Accident: सिरोही। गुजरात से राजस्थान में देव दर्शन यात्रा पर आए श्रद्धालुओं की बस सिरोही में नदी में गिर गई। इस हादसे में 40 लोग घायल हो गए। जिनमें 10 को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया...
featured-img

Sirohi Bus Accident: सिरोही। गुजरात से राजस्थान में देव दर्शन यात्रा पर आए श्रद्धालुओं की बस सिरोही में नदी में गिर गई। इस हादसे में 40 लोग घायल हो गए। जिनमें 10 को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

असंतुलित होकर नदी में गिरी बस

यह हादसा सिरोही जिले के आबूरोड थाना इलाके के सुरपगला गांव के पास हुआ। बताया जा रहा है गांव के पास बस को घुमाते समय अचानक बस असंतुलित हो गई। इससे ड्राइवर बस पर नियंत्रण खो बैठा और बस पास से बह रही नदी में गिर गई।(Sirohi Bus Accident)

पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को निकाला

बस के नदी में गिरने की सूचना पर आबू रोड रीको थाना पुलिस मौके पर पहुंची। आसपास के लोगों ने भी लोगों को नदी में गिरी बस से निकालने में मदद की। इसके बाद सभी घायलों को आबूरोड के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे में 40 लोग घायल बताए जा रहे हैं, इनमें 10 की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें सिरोही अस्पताल रैफर किया गया है।

देव दर्शन यात्रा पर आए गुजरात के श्रद्धालु

बस में सवार यात्री गुजरात के हिम्मत नगर और आसपास के बताए जा रहे हैं। जो राजस्थान में रामदेवरा, सुडा माता मंदिर सहित अन्य धार्मिक स्थलों के दर्शन करने आए थे। रामदेवरा के दर्शन के बाद जालोर में सुडा माता के दर्शन कर लौट रहे थे, इस बीच यह हादसा हो गया।

यह भी पढ़ें : Bhilwara News: सूदखोरों से परेशान बुजुर्ग ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, बेटे की शादी के लिए लिये थे डेढ़ लाख रुपए उधार

यह भी पढ़ें : Dausa News: घर में घुसे युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा, बंधक बनाकर की मारपीट, बाल भी काटे

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो