राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Bundi Tehsildar Car stolen बूंदी में दिनदहाड़े तहसीलदार की गाड़ी लेकर भागा बदमाश, 11 किलो मीटर दूर ग्रामीणों ने पकड़ा

Bundi Tehsildar Car stolen बूंदी । राजस्थान के बूंदी जिले में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद है। बेखौफ अपराधी आए दिन बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। अब तो अपराधी खुलेआम सरकारी संपत्ति को भी निशाना बना रहे...
08:43 AM May 22, 2024 IST | Ranjan Ravi

Bundi Tehsildar Car stolen बूंदी । राजस्थान के बूंदी जिले में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद है। बेखौफ अपराधी आए दिन बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। अब तो अपराधी खुलेआम सरकारी संपत्ति को भी निशाना बना रहे हैं। मंगलवार को एक बदमाश दिनदहाड़े नैनवा तहसीलदार के वाहन को उड़ा ले गया। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने बदमाश को गाड़ी के साथ पकड़ा।

तहसीलदार की गाड़ी ले भागा बदमाश

राजस्थान का बूंदी जिला इन दिनों अपराधियों का अड्डा बनता जा रहा है। तमाम कोशिशों के बावजूद पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने में सफल नहीं हो पा रही है। मंगलवार को दिन दहाड़े एक अपराधी ने पुलिस और विधि व्यवस्था को चैलेंज किया। बेखौफ बदमाश बूंदी के तहसीलदार की गाड़ी ले कर भाग गया। तहसीलदार के ड्राइवर ने जब यह बात तहसीलदार को बताई तो हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई। खबर सुनकर पुलिस के भी हाथ-पांव फूलने लगे। पुलिस ने गाड़ी का पीछा किया और 11 किलोमीटर दूर जाकर बदमाश को पकड़ा गया।

कैसे घटी घटना

दरअसल जिले के दई कस्बे में पिछले कई दिनों से सफाई कर्मियों की हड़ताल चल रही है। वेतन की मांग को लेकर कर्मचारियों ने नगर पालिका कार्यालय के सामने स्टेट हाईवे 34 पर बूंदी सड़क मार्ग को जाम कर दिया था।  इसी बीच नैनवा तहसीलदार रामराय मीणा सफाई कर्मियों को समझाने के लिए मौके पर पहुँचे थे। तहसीलदार हड़ताली कर्मचारियों से बातचीत के लिए  नगर पालिका भवन में गए थे। इसी बीच एक बदमाश तहसीलदार की गाड़ी लेकर फरार हो गया। जिस समय यह घटना घटी वहां बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

गाड़ी की चाबी लगी हुई छोड़ कर गया था ड्राइवर

पुलिस जांच में पता चला कि तहसीलदार का ड्राइवर  फोटो कॉपी करवाने चला गया। इस दौरान ड्राइवर ने  चूक कर दी। वह गाड़ी की चाबी गाड़ी में ही लगी हुई छोड़ कर चला गया। उसी समय मूंगफली के ठेले के पास खड़ा एक बदमाश गाड़ी लेकर फरार हो गया।

स्थानीय लोगों की सूचना पर धराया बदमाश

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू की । पुलिस को जानकारी मिली कि तहसीलदार की गाड़ी डोकुन गांव की तरफ जा रही है। तहसीलदार के ड्राइवर ने मोटरसाइकिल से पीछा करते हुए डोकुन गांव के ग्रामीणों को सूचना दी। ग्रामीणों ने आगे ट्रैक्टर लगाकर गाड़ी को रोक लिया। इसी दौरान पीछा करती हुई देई पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। तहसीलदार की गाड़ी मिलने पर प्रशासन ने राहत की सांस ली।

ट्रक ड्राइवर रह चुका है आरोपी

बहरहाल पुलिस ने गाड़ी लेकर फरार होने के आरोप में रमेश चौधरी नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। प्राथमिक पूछताछ में उसने बताया है कि वह पहले ट्रक चलाता था। रमेश चौधरी नशे का भी आदी बताया जा रहा है। वाहन के ड्राइवर स्वराज गुजर ने देई थाने में वाहन चोरी के प्रयास की शिकायत दी है।

यह भी पढ़े : Gwalior Schools News: ग्वालियर के तीन बड़े स्कूलों पर चला प्रशासन का डंडा, 30 दिनों में लौटानी होगी फीस की दोगुनी रकम

यह भी पढ़े : टोडाभीम दोहरे हत्याकांड के आरोपी ने उगले कई राज, मारना था बड़े भाई को...

यह भी पढ़े : इंदौर में बीजेपी विधायक के पोते ने जहर खा दी जान, सुसाइड नोट में लिखा...

Tags :
Bundi newsBundi police recovered carTehsildar car stolen
Next Article