बूंदी में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला ट्रैफिक कांस्टेबल का शव, हत्या या सुसाइड? जांंच में जुटी पुलिस
Bundi News: बूंदी पुलिस की यातायात शाखा में तैनात कांस्टेबल कन्हैयालाल मीणा की सोमवार शाम संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। कांस्टेबल अचेत अवस्था में संजय नगर स्थित निवास पर पड़ा मिला। कांस्टेबल का घर में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घर के बाहर लोगों की बड़ी भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजनों और पुलिसकर्मियों ने उसे तत्काल अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचा जहां चिकित्सकों ने उसे चेक करते ही मृत घोषित कर दिया। कांस्टेबल की मौत की सूचना से समूचे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। कोतवाली, सदर थाना अधिकारी सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया है। जहां परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाया गया और शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
यातायात शाखा में तैनात था कन्हैया लाल
ट्रैफिक इंचार्ज बहादुर सिंह ने बताया कि मृतक कन्हैया लाल मीणा बूंदी यातायात शाखा में तैनात था। सोमवार को भी उसने दोपहर तक वह ड्यूटी पर देखा गया था। उसके बाद अचानक से उसकी मौत की खबर से पुलिस कर्मियों ने शोक फेल गया। परिजनों ने भी किसी प्रकार से कोई घटना को लेकर आरोप प्रत्यारोप नहीं लगाए हैं। मौत के क्या कारण रहे इसको लेकर पोस्टमार्टम करवाया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना का खुलासा होगा।
ट्रैफिक इंचार्ज बहादुर सिंह ने बताया कि कांस्टेबल कन्हैयालाल मीणा ने ट्रैफिक की वर्दी भी पहनी हुई थी। मौत किन कारणों से हुई है यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। बूंदी पुलिस में बहादुर कांस्टेबल की मौत के बाद गहरा दुख व्याप्त है। आगामी दिनों में होने वाले एडीजी के दौरे को लेकर तैयारी की जा रही थी और पुलिस परेड ग्राउंड में एसपी राजेंद्र कुमार द्वारा मार्च पास्ट की सलामी ली जा रही थी। इसी बीच कांस्टेबल के निधन की खबर आई तो परेड का कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया।
5 माह पूर्व भी एएसआई का तलाई में तैरता मिला था शव
इससे पहले 2 सितंबर को भी कोतवाली थाने में पदस्थापित एक सहायक उपनिरीक्षक का हिण्डोली क्षेत्र के स्थूर गांव की तलाई में शव मिला था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक एएसआई बिरधीचन्द गुर्जर पिछले 3 माह से अधिक समय से थाने से गैरहाजिरी चल रहा था। मृतक बिरधीचन्द पिछले दो दिन से घर से लापता बताया गया था। उसके परिजनों ने बताया कि रविवार सुबह घर पर मोबाइल रखकर निकले थे लेकिन वापस नही लोटे तो यहा वहा तलाश किया लेकिन कई भी वह नहीं मिले। सोमवार शाम को तलाई में पड़े होने की सूचना पर मौके पर पहुँचे थे। अब 5 महीने बाद ट्रैफिक पुलिस के कांस्टेबल कन्हैयालाल मीणा की संदिग्ध अवस्था में कोई मौत के बाद महकमें हड़कंप मचा हुआ है।
-(बूंदी से रियाजुल हुसैन की रिपोर्ट)
.