राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

बूंदी के मुकेश के लिए मैरी ने पार किए 7 समंदर! फेसबुक पर परवान चढ़ा था दोनों का प्यार

Bundi Mukesh and Marry Love Story: 'ना उम्र की सीमा हो ना जन्म का हो बंधन...जब प्यार करे कोई तो देखे केवल मन' आवाज के मशहूर फनकार जगजीत सिंह ने प्रेम के बंधन को जन्म और उम्र की सीमाओं के...
11:10 AM Jun 14, 2024 IST | Avdhesh

Bundi Mukesh and Marry Love Story: 'ना उम्र की सीमा हो ना जन्म का हो बंधन...जब प्यार करे कोई तो देखे केवल मन' आवाज के मशहूर फनकार जगजीत सिंह ने प्रेम के बंधन को जन्म और उम्र की सीमाओं के परे बताया था लेकिन आज हम आपको जो प्रेम कहानी बताने जा रहे हैं उसमें 7 समंदर पार की सीमाओं के सारे बंधन भी टूट गए, जी हां, पिछले दिनों जहां आपने पाकिस्तान से आई अपने प्यार सचिन मीणा को पाने के लिए सबकुछ छोड़कर भारत आई सीमा हैदर कई महीनों तक सुर्खियों में रही जहां सीमा और सचिन की जोड़ी के चर्चे हर किसी की जुबां पर थे। आज हम आपको ऐसी ही एक शिद्दत और प्रेम के लिए जुनून भरी कहानी बताने जा रहे हैं जहां फिलीपींस से एक महिला राजस्थान के बूंदी शहर अपने प्रेमी के साथ 7 जन्मों का बंधन निभाने आई है।

जी हां, भारत अब एक और विदेशी महिला को अपनी बहु बनाने के लिए तैयार है। हम बात कर रहे है गुरुवार को फिलीपींस से बूंदी आई एक महिला की जो अपने प्रेमी से शादी रचाने के लिए 7 समंदर पार कर आई है. जानकारी के मुताबिक बूंदी शहर की शिव कॉलोनी में किराने की दुकान लगाने वाले मुकेश शर्मा के प्यार का बुखार चढ़ने के बाद मैरी ने उससे शादी रचाने का फैसला किया और भारत आ गई। बता दें कि मुकेश और मैरी की प्रेम कहानी की शुरूआत फेसबुक पर हुई थी जहां दोनों की दोस्ती कुछ ही समय में प्यार में बदल गई।

फिलीपींस की रहने वाली है प्रेमिका "मैरी'

दरअसल बूंदी की शिव कॉलोनी में किराने की दुकान चलाने वाले 40 वर्षीय मुकेश शर्मा की 5 साल पहले फिलिपींस की रहने वाली 34 वर्षीय "मेरी" से फेसबुक पर मुलाकात हुई और दोनों की दोस्ती के बाद प्यार परवान चढ़ा। वहीं दोनों हर दिन बातें करने लगे और पिछले कुछ दिनों से दोनों ने शादी करने का इरादा बनाया तो "मैरी" अपने देश से बूंदी आ पहुंची। बता दें कि मुकेश मैरी को अपने घर में देखकर बेहद खुश है। इधर विदेश महिला को बहू के रूप में स्वीकार करने के लिए मुकेश के परिवार में खुशी का माहौल है और घर और फोन पर बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है।

अब जब प्यार परवान चढ़ा तो महिला "मैरी" सब कुछ छोड़कर अपने प्रेमी मुकेश के पास आ पहुंची। वहीं मैरी के आते ही बकायदा कॉलोनी के लोगों ने अपनी होने वाली बहू के स्वागत के लिए पूरी तैयारियां की और जोरदार मनुहार की। कॉलोनी ने लोगों ने ढोल की थाप पर खूब नाच गाना किया, महिलाओं ने मंगल गीत गाए और खुशी से उत्साहित मोहल्ले के लोगों को देखकर मैरी भी खुद को थिरकने से नहीं रोक पाई।

पुलिस के ग्रीन सिग्नल के बाद शादी

वहीं मैरी और मुकेस दोनों ने गुरुवार को सदर थाने में पहुंचकर जरूरी दस्तावेज जमा करवाए। हालांकि पुलिस ने अभी दस्तावेज को जांच में रखा है। इधर सदर थाना पुलिस ने विदेशी महिला का हवाला देते हुए मुकेश से "सी" फार्म की सारी फॉर्मलेटीज पूरी करने के निर्देश दिए हैं। इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा का कहना है कि हमें भी मीडिया के जरिए मामले की जानकारी लगी थी जिसके बाद अब महिला के पासपोर्ट और वीजा की जांच की जा रही है और जो भी कानूनी कार्यवाही है उसे पूरी करेंगे।

Tags :
bundi mukesh love storyBundi newsbundi rajasthanbundi rajasthan newslove storymukesh and marryफिलीपींस मैरीबूंदीबूंदी खबरबूंदी न्यूज़बूंदी राजस्थानबूंदी लव स्टोरीमुकेश और मैरी
Next Article