राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

बूंदी में अपराध बेलगाम! होटल में फाइनेंस कर्मी की पीट-पीट कर हत्या, 10 दिन में तीसरी बड़ी वारदात

कोटा के प्रेम नगर निवासी नितिन खटीक के साथ होटल कर्मियों के द्वारा मारपीट की बात सामने आई है जहां मारपीट में घायल होने के बाद युवक ने हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया.
11:11 AM Mar 10, 2025 IST | Rajasthan First

Bundi Crime News: बूंदी जिले में अपराधों का ग्राफ कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। बीते दस दिनों में हत्या या हत्या से जुड़े तीन बड़े मामले सामने आ चुके हैं। बीती रात सदर थाना क्षेत्र में एक होटल पर पैसे के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में होटल कर्मियों ने एक युवक की पीट पीट कर हत्या कर दी।

घटना की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सदर थाना पुलिस के साथ अन्य पुलिस अधिकारी भी घटना स्थल पहुंचे और जांच पड़ताल की। पुलिस ने मामले में कुछ लोगों को डिटेन करने की सूचना भी है। शव का कोटा हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। पुलिस परिजनों की रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

पैसे के लेन देन को लेकर हुआ झगड़ा

मामले में जानकारी देते हुए सदर थाना प्रभारी रमेश कुमार आर्य ने बताया कि घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे। मामले में कोटा प्रेम नगर निवासी नितिन पुत्र ओम प्रकाश खटीक के साथ होटल कर्मियों के द्वारा मारपीट की बात सामने आई है। मारपीट में घायल युवक की कोटा हॉस्पिटल में उपचार के दौरान मौत हो गई।

सीआई ने बताया कि मृतक के परिजनो की और से अभी रिपोर्ट नहीं आई है। फिलहाल मामले की गहनता से जांच की जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि होटल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। ताकि हत्यारों की पहचान हो सके।

10 दिन में सामने आ चुके 3 मामले

बूंदी में बीते 10 दिनों में तीन बड़ी वारदाते सामने आ चुकी हैं। मार्च की शुरुआत में तीन दिन से लापता युवक अक्षय की लाश तालेड़ा थाना क्षेत्र की नहर में मिली थी। मामले में युवक अक्षय के पिता ने उसके तीन दोस्तों पर अक्षय की हत्या कर शव नहर में फेकने का आरोप लगाया था।

इसी तरह दो दिन पूर्व ही तालेड़ा क्षेत्र में शराब के नशे में एक युवक ने अपने साथी की हत्या कर दी थी। युवक दोस्त से मन ही मन पिछले 15 वर्षों से दुश्मनी पाले हुए था। तीसरी घटना रविवार देर रात सदर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर स्थित वेलकम होटल पर होना सामने आया है। घटना में होटल के कर्मियों पर युवक को पीट पीट कर हत्या करने की बात सामने आ रही है।

4 नवंबर को ढाबे पर हुई थी शिक्षक मनीष की हत्या

यहां बता दे कि बीते वर्ष 4 नवंबर को इसी तरह लंका गेट पंजाबी ढाबे पर खाना खाने गए शिक्षक मनीष मीणा की कहासुनी के बाद अपराधियों ने चाकू घोंपकर नृशंस हत्या कर दी थी। मामले को लेकर सर्व समाज के लोग धरना प्रदर्शन तक कर चुके हैं। हालांकि इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए समय रहते हत्यारों को दबोच लिया था।

-(बूंदी से रियाजुल हुसैन की रिपोर्ट)

Tags :
bundi bundi crime news\Bundi Crimebundi murder newsBundi newsbundi news in hindibundi news latestbundi news todaybundi rajasthanbundi rajasthan newstoday bundi newsबूंदी न्यूज़बूंदी न्यूज राजस्थानबूंदी पुलिसबूंदी पुलिस जांचबूंदी पुलिस न्यूजबूंदी मर्डरबूंदी मर्डर न्यूज
Next Article