राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Bundi: बहू के नाम कैसे कर दी सरकारी जमीन ? नैनवां नगर पालिका अध्यक्ष से DLB ने मांगा जवाब

Bundi Political News: बूंदी। राजस्थान के बूंदी जिले की नैनवां नगर पालिका अध्यक्ष पर नियम विरुद्ध तरीके से काम करने के आरोप लगे हैं। (Bundi Political News) अब स्वायत्त शासन विभाग ने नैनवां नगर पालिका अध्यक्ष प्रेम बाई को नोटिस...
03:43 PM Oct 16, 2024 IST | newrajrhb@gmail.com

Bundi Political News: बूंदी। राजस्थान के बूंदी जिले की नैनवां नगर पालिका अध्यक्ष पर नियम विरुद्ध तरीके से काम करने के आरोप लगे हैं। (Bundi Political News) अब स्वायत्त शासन विभाग ने नैनवां नगर पालिका अध्यक्ष प्रेम बाई को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। अध्यक्ष के साथ ही तत्कालीन अधिशाषी अधिकारी सहित कुछ अन्य अधिकारियों को भी नोटिस जारी किए गए हैं। इन सभी को जवाब देने के लिए सात दिन का वक्त दिया गया है।

बहू को दिया भूखंड का पट्टा, पति के मैरिज होम पर नहीं की कार्रवाई

नैनवां नगर पालिका अध्यक्ष पर प्रेम बाई पर हाई-वे के पास बनी सरकारी भूमि का नियम विरुद्ध पट्टा जारी करने का आरोप लगा है। DLB ने इस मामले में नगर पालिका अध्यक्ष को नोटिस भेजा है। जिसमें बताया गया है कि पालिका अध्यक्ष ने कूट रचित दस्तावेजों से अपनी पुत्रवधू शिमला के नाम नियम विरुद्ध पट्टा जारी किया। इसके अलावा उन पर पति के अवैध मैरिज गार्डन के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का भी आरोप है। दोनों मामलों में DLB ने नैनवां पालिका अध्यक्ष से स्पष्टीकरण मांगा है। गलत पट्टा जारी करने के मामले में पार्षद ओमप्रकाश गुर्जर ने DLB को शिकायत की थी।

जांच में आरोप सही, अब DLB ने मांगा अध्यक्ष से जवाब

पार्षद की शिकायत पर स्वायत्त शासन विभाग ने कोटा स्थानीय निकाय विभाग की उपनिदेशक डॉ. अनुपमा टेलर, बूंदी नगर परिषद के कनिष्ठ अभियंता राजेन्द्र कुमार बैरवा, डीडीआर कार्यालय के कनिष्ठ सहायक सत्यनारायण प्रजापत और नैनवां नगरपालिका के कार्यवाहक अधिशासी अधिकारी मोतीशंकर नागर की जांच समिति बनाई। कमेटी ने जांच में आरोपों को सही माना। इसके बाद DLB को भेजकर कार्रवाई की अनुशंषा की। जिसके बाद DLB ने नोटिस जारी किए हैं।

तत्कालीन EO सहित अन्य को भी जारी किए नोटिस

स्वायत्त शासन विभाग ने दोनों ही मामलों में पालिका अध्यक्ष के साथ तत्कालीन अधिशासी अधिकारी मुकेश नागर, कनिष्ठ अभियंता संदीप गहलोत, पालिका कर्मचारी तुलसीदास, रोहित सैनी और गणेश सिंह व एक अन्य को भी नोटिस जारी किया है। सभी से सात दिन में जवाब मांगा गया है। जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। इधर, पालिका अध्यक्ष प्रेमबाई ने इस मामले में ज्यादा कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। उन्होंने बस इतना ही कहा कि शिकायत राजनीति की वजह से की गई है। जिसका तय समय में जवाब दे दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:Udaipur: गोगुंदा में किसने छोड़ा पैंथर ? भाजपा सांसद और BAP कार्यकर्ताओं में छिड़ी बहस

यह भी पढ़ें:Kota: 'पैसा ऑनलाइन भेजना...नकद नहीं लेंगे, वर्दी की इज्जत का मामला है' ! कोटा में साइबर ठगी की कोशिश

Tags :
Bundi newsBundi Political NewsDLBRajasthan Newsनैनवां नगर पालिका अध्यक्ष को नोटिसबूंदी न्यूज़राजस्थान न्यूज़स्वायत्त शासन विभाग
Next Article