राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Bundi: चोरी के आरोपी ने कैसे बहाल करवा दिए पुलिसकर्मी ? तीन दिन पहले SP ने कर दिया था सस्पेंड

बूंदी में तीन पुलिस जवानों को निलंबन के तीन दिन में ही बहाल कर दिया गया। अब यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।
04:53 PM Jan 22, 2025 IST | Vivek Chaturvedi

Bundi Police Action: राजस्थान के बूंदी जिले में एक दिलचस्प मामला आया है, यहां एक चोरी के आरोपी की वजह से निलंबित पुलिसकर्मी तीन दिन में ही बहाल हो गए। (Bundi Police Action) सुनने में यह अजीब लग सकता है, मगर बिल्कुल सच है। आखिर बूंदी एसपी ने तीन पुलिस जवानों को क्यों निलंबित किया? तीन दिन बाद ही इन जवानों की बहाली क्यों कर दी गई? पूरा मामला आपको तफ्सील से समझाते हैं...

बाइक चोरी से जुड़ा है मामला

यह पूरा मामला 16 जनवरी को बाइक चोरी के मामले में पुलिस कार्रवाई से जुड़ा है। बाइक चोरी के मामले में कोतवाली पुलिस ने गुढा गांव से महेंद्र गुजर और उसके भाई को डिटेन किया था। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बाइक चोरी की वारदात कबूल की। आरोपियों के बताए ठिकाने से पुलिस ने वाहन भी बरामद कर लिया। इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया था। न्यायालय ने दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया था।

पुलिस कस्टडी से भागा था आरोपी

बाइक चोरी के दोनों आरोपियों को अदालत ने न्यायिक अभिरक्षा में भेजने का आदेश दिया तो पुलिस के जवान उसे जिला जेल लेकर पहुंचे, मगर जेल के बाहर से आरोपी महेंद्र पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। इसके बाद आरोपी महेंद्र के खिलाफ हिंडोली थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया। वहीं पुलिस कस्टडी से आरोपी के भागने पर SP ने भी कड़ा एक्शन लिया। SP ने इस मामले में तीन पुलिस जवानों को सस्पेंड कर दिया।

फरार आरोपी की गिरफ्तारी ने करवाई बहाली?

पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कस्टडी से आरोपी के भागने पर 18 जनवरी को हेड कांस्टेबल सहित तीन पुलिस जवानों को सस्पेंड करने के आदेश दिए। मगर अब तीन दिन बाद ही इन्हें बहाल कर दिया है। इन तीनों पुलिस कर्मियों ने सस्पेंड होने के बाद भी 40 घंटे तक आरोपी को ट्रैस किया और आखिरकार उसे पकड़ लिया। ऐसे में माना जा रहा है कि संभवतया फरार आरोपी को पकड़ लिए जाने के बाद ही अब तीनों को बहाल किया गया है।

(बूंदी से रियाजुल हुसैन की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: Rajasthan: सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 को लेकर बड़ा अपडेट..हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने क्या आदेश दिया?

यह भी पढ़ें:Rajasthan: अब असम के JEE स्टूडेंट ने दी जान...! कोटा में 15 दिन में छठवां सुसाइड

Tags :
Bundi Crime NewsBundi newsBundi PoliceBundi Police ActionRajasthan Newsबूंदी क्राइम न्यूजबूंदी न्यूज़बूंदी पुलिसराजस्थान न्यूज़
Next Article