राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Bundi: बूंदी पुलिस ने कसा बजरी माफिया पर शिकंजा... 400 टन अवैध बजरी जब्त, बिना नंबर के डंपर भी मिले

बूंदी पुलिस ने बजरी माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। जिसमें 400 टन अवैध बजरी जब्त करने के साथ 5 आरोपी गिरफ्तार किए हैं।
11:26 AM Dec 23, 2024 IST | newrajrhb@gmail.com

Bundi Police Action: राजस्थान में अवैध बजरी का कारोबार बदस्तूर जारी है। इस बीच बूंदी पुलिस ने बजरी माफिया पर शिकंजा कसा है। (Bundi Police Action) बूंदी पुलिस की कई टीमों ने आज सोमवार अल सुबह बजरी माफिया के कई ठिकानों पर दबिश दी। जिससे बजरी माफिया में हड़कंप मच गया। पुलिस ने बजरी माफिया के ठिकानों से 400 टन से ज्यादा अवैध बजरी जब्त की है।

बजरी माफिया पर पुलिस ने कसा शिकंजा

बून्दी जिले के हिंडोली उपखण्ड क्षेत्र के तलाब गांव में सोमवार अल सुबह 5 बजे बून्दी पुलिस ने बजरी माफिया के कई ठिकानों पर दबिश दी। एसपी राजेन्द्र कुमार मीणा के निर्देश पर जिला मुख्यालय से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा के नेतृत्व में 3 डीवाईएसपी, 10 थानाधिकारी, आरएसी और भारी पुलिस बल ने सबसे पहले तलाब गांव में दबिश दी। पुलिस को यहां बड़ी मात्रा में अवैध बजरी के स्टॉक का इनपुट मिला था।

400 टन अवैध बजरी जब्त, 5 गिरफ्तार

ASP उमा शर्मा का कहना है कि तलाब गांव में कार्रवाई के दौरान 400 टन बजरी का अवैध स्टॉक मिला। जिसे जब्त कर लिया गया है। इसके अलावा यहां बिना नम्बर के 20 से ज्यादा बड़े वाहन भी मिले। जिनके चालान किए गए हैं। एएसपी उमा शर्मा के मुताबिक बूंदी पुलिस की ओर से तलाब गांव के अलावा दबलाना, नैनवा और हिंडोली क्षेत्र में भी बजरी माफिया के अलग- अलग ठिकानों पर छापे मारे गए, इन जगहों से 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

एक ASP, 3 DSP के नेतृत्व में कार्रवाई

बूंदी पुलिस की ओर से बजरी माफिया के खिलाफ की गई इस कार्रवाई में ASP उमा शर्मा के साथ बूंदी DSP अरुण मिश्रा, हिंडोली DSP अजित मेघवंशी, तालेड़ा DSP हेमंत गौतम, हिंडोली CI सहदेव मीणा, सदर CI रमेश आर्य, दबलाना CI तेजपाल सैनी, तालेड़ा थानाधिकारी, बसौली प्रभारी, नैनवा, गेण्डोली, डाबी, नमाना, रायथल के थानाधिकारी और RAC और पुलिस लाइन के जवान शामिल रहे। SP राजेंद्र कुमार मीणा का कहना है कि बजरी माफिया के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें: Rajasthan: जयपुर गैस टैंकर ब्लास्ट में घायलों के लिए 'देवदूत' बने स्थानीय लोग, अब पुलिस करेगी सम्मान

यह भी पढ़ें: Rajasthan: आज मौसम खराब है...बीकानेर, श्रीगंगानगर सहित कई जिलों में बारिश, जयपुर में भी छाए बादल

Tags :
Action against gravel mafia in BundiBundi Crime NewsBundi Police ActionRajasthan Newsबजरी माफिया पर कार्रवाईबूंदी क्राइम न्यूजबूंदी न्यूज़बूंदी पुलिस एक्शनराजस्थान न्यूज़
Next Article